WWE के इतिहास में ऐसे कई स्टार्स हुए हैं जिन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहिए था, लेकिन वें बन नहीं पाएं। चाहे कोई भी दौर क्यों न हो, ऐसे स्टार्स की कोई कमी नहीं है। इसके कुछ उदाहरण है रौड़ी रोड्डी पाइपर, जेक द स्नेक्स रॉबर्ट्स और ओवन हार्ट। आज कल WWE इंडिपेंडेंट सर्किट से कई स्टार्स शामिल कर लेती है जिनमे वर्ल्ड चैंपियन बनने की पूरी काबिलियत होती है। इस लिस्ट में हमने ऐसे ही कुछ स्टार्स का नाम लिखा हैं जिनमें काबिलियत होने के बावजूद उन्हें वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनाया गया। 7.एजे स्टाइल्स मुझे पता है कि एजे को इसके पहले वर्ल्ड चैंपियन बनने के दो मौके दिए जा चुके हैं। (तीन अगर आप रॉयल रम्बल को भी इसमें शामिल करें तो) और 11 सेप्टेंबर को उन्हें वापस बैकलैश में मौका मिलेगा। भले ही स्टाइल्स की उम्र बढ़ती जा रही है, लेकिन फिर भी उन्हें कम से कम एक बार वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहिए। उन्हें एक साथ यूनिवर्सल चैंपियन के साथ-साथ वर्ल्ड चैंपियन भी बनाना चाहिए। सालों से ये सवाल नहीं था कि, क्या ऐजे स्टाइल्स वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे? बल्कि सवाल ये था कि क्या एजे स्टाइल्स WWE से जुड़ेंगे? अब जब ऐजे स्टाइल्स WWE से जुड़ चुके हैं और उनके पास कुछ महीने हैं (जिसमे वें कई ख़िताब जीतेंगे), मुझे लगता है कि उन्हें कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनाकर नई एरा का सबसे बड़ा स्टार बना देना चाहिए। 6. ब्रे वायट WWE की मौजूदा रॉस्टर के सबसे कम इस्तेमाल और गलत इस्तेमाल किये गए सुपरस्टार हैं ब्रे वायट। अगर आपको प्रो रैसलिंग पसंद है और इसके ढेर सारे आर्टिकल्स पढ़ चुके हैं, तो आप भी इस बात से सहमत होंगे की उन्हें कई मौके मिलने चाहिए। यही सच्चाई है। ब्रे वायट का किरदार कमाल का है, खासकर जब उन्होंने वायट फैमिली के साथ डेब्यू किया। मुख्य रॉस्टर के सबसे बड़े हील के करियर का गिराव तबसे शुरू हो गया जबसे वें मैचेस हारने लगे। लेकिन इस गिरावट को रोकने का एक और मौका है। अब जब ब्रे वायट हील के किरदार में स्मैकडाउन लाइव के साथ जुड़ गए हैं (जहाँ पर ऐजे स्टाइल्स भी हैं) यहाँ पर वायट का स्तर बढ़ सकता है और वें जल्द WWE ख़िताब जीत सकते हैं। लेकिन पहले उम्मीद करते हैं कि ऑर्टन के खिलाफ वें जीत दर्ज करें। 5. सिजेरो सिजेरो इस समय के सबसे अच्छे रैसलर हैं। भले ही उनमें काबिलियत और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन विंस मैकमैहन पहले कह चुके हैं कि उन्हें नहीं लगता कि सिजेरो में वो बात है। चेयरमैन का ये निर्णय दुर्भग्यपूर्ण है। उनमें न केवल काबिलियत है बल्कि वें दर्शकों के भी चहिते हैं। ये बात मैकमैहन को समझ नहीं आ रही। (मैंने यहाँ पर रोमन रेन्स का नाम नहीं लिया) सिजेरो को मिडकार्ड में नही रहना चाहिए बल्कि उन्हें टॉप के स्टार्स जैसे सैथ रॉलिन्स के साथ फिउद में होना चाहिए। जब तक सिजेरो स्मैकडाउन में नहीं जाते तब तक ऐसा नहीं लगता कि उनकी बढ़ोतरी होगी। यूनिवर्सल ख़िताब पर उनका हक़ रोमन रेन्स से ज्यादा है। 4. बॉबी रूड बॉबी रूड महान हैं। वें अभी WWE से जुड़े हैं और NXT के टॉप हैं। लेकिन वें चैंपियन बनने के लायक हैं। इसका सबूत है टेकओवर ब्रुकलिन II में दर्शकों की प्रतिक्रिया। इसमें कोई शक नहीं की वें मुख्य इवेंट के स्टार बन जाएंगे। मुझे बाकियों के बारे में पता नहीं, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बॉबी रूड (हील) बनाम सैथ रॉलिन्स (फेस) का मुकाबला कमाल का होगा। 3. सामोआ जो सामोआ जो NXT में काफी समय से हैं। फिन बलोर की तरह ही उन्हें भी करार करते ही मुख्य रॉस्टर में आ जाना चाहिए। इसका ये मतलब नहीं है कि वें वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सकते। रॉ या स्मैकडाउन में डेब्यू करने के बाद भी अगर उन्हें उस मॉन्स्टर के स्तर का नहीं दिखाया जाता, जैसा NXT में दिखाया गया, ये उनकी सबसे बड़ी गलती होगी। ब्रॉक लैसनर के साथ इनका फिउद मजेदार होगा। या फिर स्मैकडाउन लाइव पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए इनका मुकाबला अच्छा होगा। जिस तरह से भी हो, जो मुख्य रॉस्टर में लाना चाहिए। 2. सेमी जेन पुरे रॉस्टर में मेरे हिसाब से सबसे कम आंके गए स्टार हैं सेमी जेन। इस साल वें पहले ही साल के तीन सबसे यादगार मैच दे चुके हैं। (डलास टेकओवर में नाकामुरा के खिलाफ, बैटलग्राउंड पर केविन ओवन्स के खिलाफ और एक्सट्रीम रूल्स में मिज़ और सिजेरो के खिलाफ) वें रिंग में अच्छे तो हैं ही इसके साथ ही वें अंडरडॉग भी हैं और इससे वें सबके चहिते बन सकते हैं। उम्मीद है कि वें जल्द ही न्यू एरा के सबसे बड़े बेबीफेस बन जाएंगे और फिर वें KO को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए KO की पहली चुनौती 7 सितम्बर को लंदन के Q2 एरीना में सेमी जेन और सैथ रॉलिन्स के खिलाफ अपना ख़िताब बचाना पड़ेगा। शायद WWE वापस जेन बनाम ओवन्स के मुकाबले शुरू करवा सकती है, लेकिन इस बार दांव पर वर्ल्ड चैंपियन हो सकती है। 1. शिंज़के नाकामुरा जी हाँ, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मेरे प्रबल दावेदार हैं शिंज़के नाकामुरा जो अभी NXT चैंपियन हैं। लेकिन उन्हें NXT में नहीं होना चाहिए। ऐजे स्टाइल्स और सामोआ जो की तरह ही शिंज़के भी सालों तक कई अलग अलग प्रमोशन में काम कर चुके हैं। वें अब WWE में हैं उनकी उम्र 36 साल है। फिर भी वें अबतक NXT में हैं। शिंज़के अभी NXT चैंपियन हैं लेकिन उन्हें सीधे मुख्य रॉस्टर में आ जाना चाहिए था, जहाँ पर उनके लिए शानदार मैचों की लाइन लगी हुई है। समय बर्बाद होने के बावजूद नाकामुरा के पास मुख्य रॉस्टर में आकर वर्ल्ड चैंपियन बनने की पूरी काबिलियत है। वें इस ख़िताब के सबसे प्रबल दावेदार भी हैं। लेखक: davefrenchprowrestling, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी