Ad
WWE की मौजूदा रॉस्टर के सबसे कम इस्तेमाल और गलत इस्तेमाल किये गए सुपरस्टार हैं ब्रे वायट। अगर आपको प्रो रैसलिंग पसंद है और इसके ढेर सारे आर्टिकल्स पढ़ चुके हैं, तो आप भी इस बात से सहमत होंगे की उन्हें कई मौके मिलने चाहिए। यही सच्चाई है। ब्रे वायट का किरदार कमाल का है, खासकर जब उन्होंने वायट फैमिली के साथ डेब्यू किया। मुख्य रॉस्टर के सबसे बड़े हील के करियर का गिराव तबसे शुरू हो गया जबसे वें मैचेस हारने लगे। लेकिन इस गिरावट को रोकने का एक और मौका है। अब जब ब्रे वायट हील के किरदार में स्मैकडाउन लाइव के साथ जुड़ गए हैं (जहाँ पर ऐजे स्टाइल्स भी हैं) यहाँ पर वायट का स्तर बढ़ सकता है और वें जल्द WWE ख़िताब जीत सकते हैं। लेकिन पहले उम्मीद करते हैं कि ऑर्टन के खिलाफ वें जीत दर्ज करें।
Edited by Staff Editor