पुरे रॉस्टर में मेरे हिसाब से सबसे कम आंके गए स्टार हैं सेमी जेन। इस साल वें पहले ही साल के तीन सबसे यादगार मैच दे चुके हैं। (डलास टेकओवर में नाकामुरा के खिलाफ, बैटलग्राउंड पर केविन ओवन्स के खिलाफ और एक्सट्रीम रूल्स में मिज़ और सिजेरो के खिलाफ) वें रिंग में अच्छे तो हैं ही इसके साथ ही वें अंडरडॉग भी हैं और इससे वें सबके चहिते बन सकते हैं। उम्मीद है कि वें जल्द ही न्यू एरा के सबसे बड़े बेबीफेस बन जाएंगे और फिर वें KO को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए KO की पहली चुनौती 7 सितम्बर को लंदन के Q2 एरीना में सेमी जेन और सैथ रॉलिन्स के खिलाफ अपना ख़िताब बचाना पड़ेगा। शायद WWE वापस जेन बनाम ओवन्स के मुकाबले शुरू करवा सकती है, लेकिन इस बार दांव पर वर्ल्ड चैंपियन हो सकती है।
Edited by Staff Editor