7 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो कभी विलन नहीं बने

जानिए कौन-कौन से सुपरस्टार्स अभी तक विलन नहीं बने
जानिए कौन-कौन से सुपरस्टार्स अभी तक विलन नहीं बने

प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE कोलंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस हील (विलन) और बेबीफेस शब्द को काफी अच्छी तरह से समझते हैं। रेसलिंग की दुनिया एक सुपरस्टार या तो हील के रूप में होगा या फिर बेबीफेस के रूप में.

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रोफेशनल रेसलिंग में हील और बेबीफेस दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं। WWE में वर्तमान में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अभी तक विलन नहीं बने तो वहीं कई सुपरस्टार्स बेबीफेस और विलन दोनों बन चुके हैं।

इस आर्टिकल में हम उन 7 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो कभी विलन नहीं बने।

7. मुस्तफा अली- WWE 205 लाइव से रॉ और स्मैकडाउन

मुस्तफा अली
मुस्तफा अली

मुस्तफा अली पिछले साल से WWE का हिस्सा हैं। उन्हें WWE में 205 लाइव के लिए साइन किया गया जहां उन्होंने कई धमाकेदार मुकाबले दिए।

मुस्तफा अली का कैरेक्टर दूसरों को प्रेरणा देने वाला जैसा है और कंपनी इस बात को अच्छी तरह से जानती है, शायद इसी लिए मुस्तफा अभी तक बेबीफेस के रूप में ही काम कर रहे हैं।

6. अपोलो क्रूज

2020 में अपोलो क्रूज
2020 में अपोलो क्रूज

अपोलो क्रूज भले ही लंबे समय से WWE का हिस्सा रहे हो लेकिन उन्हें बिग पुश इसी साल मिला। पिछले काफी समय से अपने मौके की तलाश में अपोलो इस साल यूएस चैंपियन बने। आप यह जानकर हैरान होंगे कि यह अपोलो का WWE में पहला टाइटल था।

समरस्लैम 2015 में NXT में डेब्यू करने के बाद से कंपनी ने उनके कैरेक्टर में कोई बदलाव नहीं किया है और वह शुरू से लेकर अभी तक बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं।

5. ओटिस

ओटिस
ओटिस

ओटिस ने टैग टीम के रूप में काफी काम किया है लेकिन सिंगल्स के रूप में 2020 में उन्हें पहचान मिली। WWE ने उन्हें मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का विजेता बनाकर बिग पुश दिया है। कंपनी द्वारा ओटिस को सिंगल्स पुश देना उनके करियर के काफी अच्छी बात साबित हो रहा है।

आप यह जानकर हैरान होंगे कि कंपनी में कई साल बिता चुके ओटिस WWE में कभी भी विलन के रूप में बुक नहीं किए गए। कई फैंस उन्हें बेबीफेस के बजाय विलन के रूप में देखने की इच्छा जता चुके हैं।

4. सेड्रिक एलेक्जेंडर

सेड्रिक एलेक्जेंडर
सेड्रिक एलेक्जेंडर

मुस्तफा अली की तरह सेड्रिक एलेक्जेंडर ने भी क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट 2016 के जिए WWE में एंट्री की। क्रूजरवेट चैंपियन के रूप में उन्होंने कई जबरदस्त मुकाबले दिए जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।

वर्तमान में वह रॉ का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक कंपनी ने उन्हें विलन यानी हील के रूप में बदलने की कोई योजना नहीं बनाई है। हमारे ख्याल से सेड्रिक को कंपनी विलन बनाने के लिए कुछ समय और लेना चाहती है।

3. रिकोशे

रिकोशे
रिकोशे

WWE में रिकोशे के गिनती एक प्रतिभाशाली सुपरस्टार के रूप में होती है। साल 2020 भले ही उनके लिए खास नहीं रहा हो लेकिन साल 2019 उनके लिए काफी यादगार साबित हुआ है। इस दौरान उन्हें दिग्गज एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबला करने का मौका मिला।

रिकोशे की रिंग स्टाइल्स और कैरेक्टर उन्हें एक शानदार बेबीफेस बनाती है। यही कारण है कंपनी अभी तक उनके कैरेक्टर को बदलने का फैसला नहीं कर पाई है।

2. एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उनमें एक शानदार विलन बनने की पूरी क्षमता है। लेकिन जब से वह NXT से मेन रोस्टर में आए हैं उसके बाद से वह केवल हील सुपरस्टार्स को ही हरा रहे हैं। हालांकि NXT में भी उनके साथ ऐसा ही कुछ था।

रॉ और स्मकैडाउन में थोड़ा बहुत समय बिता चुके एलिस्टर को फैंस विलन के रूप में देखना चाहते हैं। हमारे ख्याल से आने वाले कुछ महीनों में कंपनी उनके कैरेक्टर को लेकर बदलाव कर सकती है।

1. रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम अगर किसी सुपरस्टार का है तो वह कोई और नहीं बल्कि रे मिस्टीरियो हैं। WWE में रे मिस्टीरियो का करियर लगभग 15 साल का रहा है और इस दौरान वह कभी हील यानी विलन के रूप में नहीं दिखे।

ईमानदारी से कहें तो रे मिस्टीरियो वास्तव में एक बेबीफेस लगते हैं। उन्हें फैंस तो क्या WWE भी विलन के रूप में नहीं देखना चाहती है। एक बेबीफेस के रूप में रे मिस्टीरियो को जितनी सफलता मिली है शायद हील के रूप में नहीं मिलती।