प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE कोलंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस हील (विलन) और बेबीफेस शब्द को काफी अच्छी तरह से समझते हैं। रेसलिंग की दुनिया एक सुपरस्टार या तो हील के रूप में होगा या फिर बेबीफेस के रूप में.
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रोफेशनल रेसलिंग में हील और बेबीफेस दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं। WWE में वर्तमान में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अभी तक विलन नहीं बने तो वहीं कई सुपरस्टार्स बेबीफेस और विलन दोनों बन चुके हैं।
इस आर्टिकल में हम उन 7 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो कभी विलन नहीं बने।
7. मुस्तफा अली- WWE 205 लाइव से रॉ और स्मैकडाउन
मुस्तफा अली पिछले साल से WWE का हिस्सा हैं। उन्हें WWE में 205 लाइव के लिए साइन किया गया जहां उन्होंने कई धमाकेदार मुकाबले दिए।
मुस्तफा अली का कैरेक्टर दूसरों को प्रेरणा देने वाला जैसा है और कंपनी इस बात को अच्छी तरह से जानती है, शायद इसी लिए मुस्तफा अभी तक बेबीफेस के रूप में ही काम कर रहे हैं।