जैसे-जैसे रैसलमेनिया नजदीक आ रहा है हम उस वार्षिक इवेंट के भी नजदीक आ रहे हैं, जिसने पिछले एक दशक में काफी लोकप्रियता हासिल की है। हम यहां हॉल आॅफ फेम की बात कर रहे हैं।
हर साल रैसलमेनिया वीकेंड में WWE सुपरस्टार और फैन्स एकजुट होकर उन महान रैसलर्स के करियर को याद करते हैं जिन्होंने WWE हॉल ऑफ़ फेमर्स कहे जाने का अधिकार अर्जित किया।
इस लेख में उन मौजूदा 7 WWE सुपरस्टारों पर नजर डालेंगे जो एक ना एक दिन WWE हॉल आॅफ फेम में जरूर शामिल होंगे।
#7 बिग शो
बिग शो को बचपन से ही एक्रोमेगाली से जूझ रहे है, जो वही विकास विकार है जो आंद्रे द जाएंट और द ग्रेट खली को भी था। इस विकार वाले कई लोग मधुमेह, जोड़ों के दर्द और अन्य जटिलताओं से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित होते हैं। इससे जूझ रहे लोगों को अपनी जिंदगी में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, बिग शो एक सामान्य व्यक्ति नहीं हैं। वह प्रोफेशनल रैसलिंग में एक सफल करियर बनाने में सक्षम रहे हैं, जिसे अब 2 दशक होने वाला है।
बिग शो के पास अभी साबित करने के लिए कुछ नहीं बचा है। उन्होंने ECW,WCW और WWE में चैंपियनशिप जीती हुई है। वह एक ट्रिपल क्राउन होने के साथ-साथ एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी हैं। वह एकमात्र ऐसे सुपरस्टार है, जिन्होंने यह सब किया है, और अब 46 साल की उम्र में, उन्हें अब रैसलिंग को अलविदा कहकर अपने निजी जीवन का आनंद उठाना चाहिए और कुछ युवा रैसलर्स को उनकी जगह लेने की कोशिश करने का मौका देना चाहिए।