#6 गोल्डस्ट
48 साल के हो चुके गोल्डस्ट अभी भी एक फुल-टाइम WWE सुपरस्टार है। बहुत कम रैसलर्स गोल्डस्ट की तरह समय के साथ बदल पाये हैं। उन्होंने 1990 में डस्टिन रोड्स के नाम से अपना WWE डेब्यू किया और तब से लेकर अब तक वह इस इंडस्ट्री के एक महत्वपूर्ण अंग रहे हैं। कई फैन्स उन्हें 1995 में अपने मूल गोल्डस्ट चरित्र की शुरुआत करने के लिए याद करते हैं और इसके अलावा "एटिट्यूड ऐरा" की सफलता में भी उन्होंने एक बड़ी भूमिका निभाई थी।
उन्हें प्रोफेशनल रैसलिंग में डेब्यू किए हुए 30 साल चुके हैं। अपने डेब्यू के बाद से ही उन्होंने WWE की सबसे दिलचस्प कहानियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज भी, गोल्डस्ट सक्रिय है और वह हमेशा की तरह मजबूत और तेज़ लग रहे है। कई लोगों का मानना हैं कि 2018 में गोल्डडस्ट रिटायर होंगे और अगर ऐसा होता है, तो उन्होंने अपने करियर में हर वह चीज की है जो उन्हें WWE हॉल ऑफ फैम में जगह दे सकता है।