#5 हार्डी बॉयज़
मैट और जैफ हार्डी अपने बैकयार्ड में रैसलिंग करने के बाद यहां तक पहुंचने के लिए काफी लंबा सफर तय किया है। अपने महान करियर के दौरान, हार्डीज़ ने कई चैंपियनशिप जीता हैं। उन्होंने सिर्फ दर्जनों टैग टाइटल नहीं जीते, लेकिन इन भाइयों ने अपने सिंगल्स करियर में भी कई मुकाबले जीते हैं। कई सालों तक WWE से दूर रहने के बाद, जैफ और मैट ने ऑर्लैंडो में WWE यूनिवर्स के 75,000 सदस्यों के सामने रैसलमेनिया 33 में कंपनी में वापसी की।
लौटने के बाद से, हार्डीज़ का एक जबरदस्त दौर चला, लेकिन जैफ को लगी कंधे की चोट के कारण उनका टैग टीम रन बाधित हुआ। हालांकि, मैट ने अपने आपको संभाल लिया है और हाल ही में आपने 'ब्रोकन' गिमीक को लाकर फैन्स को खुश कर दिया, जो उनके इस चरित्र को उनके IMPACT के दिनों से जानते हैं।
Edited by Staff Editor