समरस्लैम में रोमन रेंस एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर से टकराने वाले हैं। इस साल रेंस एक बार फिर रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे और पिछली बार छह दफा एफ-5 खाकर कि्क-आउट करने के बावजूद वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करने में नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना किया लेकिन एक बार फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
यहां 7 ऐसे फैसले है जो WWE समरस्लैम के बाद रोमन रेंस को ध्यान में रखते हुए ले सकती है :
#7 रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बनाना
होनी को कोई नहीं टाल सकता। रोमन रेंस एक ना एक दिन यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बनेंगे और हमें लगता है इस बार जीत रेंस की होगी वरना WWE एक बार फिर यह मैच बुक नहीं करती। रोमन की जीत से कुछ फैन्स नाखुश जरूर होंगे लेकिन हमें हर हफ्ते टीवी पर यूनिवर्सल चैंपियन तो देखने को मिलेगा।
#6 लैसनर रिटेन करेंगे और रेंस एक नम्र प्रोमो में अपनी हार स्वीकार करेंगे
लैसनर के टाइटल रिटेन करने की संभावना बहुत कम है लेकिन फिर भी हम इसे पूरी तरह से नकार नहीं रहे हैं। हर बड़े मैच के बाद रेंस के प्रोमो में उनका अहंकार साफ झलकता है और उन्हें नम्र होते कम ही देखा गया है।
लेकिन लैसनर के खिलाफ लगातार तीसरी बार हारने के बाद रेंस, जॉन सीना की तरह अपनी हार स्वीकार कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें कुछ हफ्तों तक टीवी से बाहर रखा जा सकता है जिससे रेंस को फैन्स की सहानुभूति मिल सके।
#5 लैसनर के खिलाफ एक और मैच
हम चाहेंगे कि इसकी नौबत ना आए लेकिन इस विकल्प को पूरी तरह से ठुकराया भी नहीं जा सकता। फैन्स के प्रतिक्रिया को देखते WWE इस फिउड को और लंबा खींच सकती हैं।
WWE एक बार किसी विवादास्पद तरीके से लैसनर को जीतवा सकती हैं ताकि इस फिउड को सर्वाइवर सीरीज, रॉयल रंबल या फिर रैसलमेनिया तक खींचा जा सके जहां आखिरकार रेंस के ताजपोशी होगी।
#4 मनी इन द बैंक कैश-इन के बाद रेंस फिर से चैंपियनशिप के पीछे भागेंगे
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन कर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
लेकिन स्ट्रोमैन के पास उस समय मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट रहेगा या नहीं यह बात भी डंके की चोट पर नहीं कही जा सकती क्योंकि केविन ओवंस, स्ट्रोमैन को हराकर समरस्लैम का अंत यूनिवर्सल चैंपियन बनकर कर सकते हैं।
#3 शील्ड का री-यूनियन
पिछले साल शील्ड का रीयूनियन कंपनी के प्लेन के मुताबिक नहीं गया था। अगर रेंस को स्ट्रोमैन जैसे एक मॉन्स्टर को खुद से दूर रखना है तो उन्हें अपने शील्ड ब्रदर्स के मदद की जरूरत पड़ेगी।
पिछले बार शील्ड ने स्ट्रोमैन को ठिकाने लगाया था और आने वाले दिनों में वह एकजुट होकर स्ट्रोमैन से रेंस की हार का बदला ले सकते हैं।
#2 शील्ड के सदस्यों के बीच चैंपियनशिप की लड़ाई
शील्ड के रीयूनियन से ज्यादा हम शील्ड के सदस्यों को एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ते हुए देखना चाहते हैं। कंपनी के इन तीन टॉप स्टार्स में मतभेद होना स्वाभाविक है जिससे इस ग्रुप में एक बार फिर दरार आ सकती हैं। इसके अलावा, इन तीनों ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़कर हर एक चैंपियनशिप जीता हुआ है।
सैथ रॉलिंस का यूनिवर्सल चैंपियन रेंस को चुनौती देना WWE के लिए फायदेमंद साबित होगा और इन अगर इस फिउड में डीन एम्ब्रोज़ को डाला जाए, तो हमें अगले साल रैसलमेनिया में शील्ड कै सदस्यों के बीच एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने मिल सकता है।
#1 एक नई शुरुआत
WWE समरस्लैम के बाद रोमन रेंस को स्मैकडाउन का हिस्सा बना सकती है जहां रेंस, एजे स्टाइल्स का सामना कर सकते हैं।WWE के दो टॉप स्टार्स को WWE चैंपियनशिप के लिए भिड़ते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा। रेंस बहुत ही आसानी के स्मैकडाउन के टॉप स्टार बन सकते है।
एजे स्टाइल्स की जगह रेंस, समोआ जो का सामना भी करना सकते हैं। जो समरस्लैम के बाद WWE चैंपियन बन सकते हैं और इन दोनों की दुश्मनी इस साल के सबसे बेहतरीन दुश्मनियों में से थी। जो और रेंस का WWE चैंपियनशिप के लिए टकरना ब्लू ब्रांड के टॉप चैंपियनशिप को ताजा बनाए रखने का काम करेगी।
लेखक -गैरी कैसिडी, अनुवादक - संजय दत्ता