मौजूदा WWE रोस्टर के साथ 7 ड्रीम मुकाबले
WWE रोस्टर ज़बरदस्त टैलेंट से भरा हुआ है जिनमें इंडी सर्किट से आए एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन और फिन बैलर शामिल हैं तो वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर भी रोस्टर का हिस्सा हैं।ये रैसलर्स हमें कुछ बेहद ज़बरदस्त मैच दे सकते हैं जिनमें हल्क हॉगन बनाम आंद्रे द जाइंट, रिकी 'द ड्रैगन' स्टीमबोट बनाम माचोमैन रैंडी सैवेज और जॉन सीना बनाम बतिस्ता जैसे ड्रीम मैच वाला धमाल हो।
आइए हम आपको उन 7 मैचों के बारे में बताते हैं जो मौजूदा रैसलर्स के बीच हो सकते हैं:
#7 कर्ट एंगल बनाम डेनियल ब्रायन

इन दोनों के बीच एक सेगमेंट बना था और उसकी वजह से हमें कुछ ज़बरदस्त देखने को मिले। ये दोनों इस समय अलग ब्रैंड्स में हैं, और ये या तो सर्वाइवर सीरीज में लड़ सकते हैं या फिर सुपरस्टार शेकअप की वजह से ये एक दूसरे से लड़ सकते हैं।
वजह चाहे कोई भी हो, लेकिन इनके बीच मैच धमाल ही होगा।
1 / 7
NEXT