WWE रोस्टर ज़बरदस्त टैलेंट से भरा हुआ है जिनमें इंडी सर्किट से आए एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन और फिन बैलर शामिल हैं तो वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर भी रोस्टर का हिस्सा हैं। ये रैसलर्स हमें कुछ बेहद ज़बरदस्त मैच दे सकते हैं जिनमें हल्क हॉगन बनाम आंद्रे द जाइंट, रिकी 'द ड्रैगन' स्टीमबोट बनाम माचोमैन रैंडी सैवेज और जॉन सीना बनाम बतिस्ता जैसे ड्रीम मैच वाला धमाल हो। आइए हम आपको उन 7 मैचों के बारे में बताते हैं जो मौजूदा रैसलर्स के बीच हो सकते हैं:
#7 कर्ट एंगल बनाम डेनियल ब्रायन
इन दोनों के बीच एक सेगमेंट बना था और उसकी वजह से हमें कुछ ज़बरदस्त देखने को मिले। ये दोनों इस समय अलग ब्रैंड्स में हैं, और ये या तो सर्वाइवर सीरीज में लड़ सकते हैं या फिर सुपरस्टार शेकअप की वजह से ये एक दूसरे से लड़ सकते हैं। वजह चाहे कोई भी हो, लेकिन इनके बीच मैच धमाल ही होगा।
#6 बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर
जब ये खबरें आईं कि बॉबी लैश्ले ने WWE के साथ साइन किया है तो लोगों ने इस बात की उम्मीद लगानी शुरू कर दी थी कि इनका लैसनर से एक मैच होगा, और उसकी उम्मीद भी दिखी जब एक्सट्रीम रूल्स में लैश्ले ने रेंस को हरा दिया, लेकिन वो ये मौका 8 दिन बाद रेंस के हाथों ही हार गए। अब ये खबरें आ रहीं हैं कि ब्रॉक ने WWE के साथ दोबारा साइन कर लिया है तो ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि इनके बीच मैच होगा और अगर वो रैसलमेनिया में हो तो धमाल हो जाएगा।
#5 एम्ब्रोज़ और रॉलिंस बनाम द उसोज़
इन दोनों टीम्स के बीच पिछले साल मैच होने वाला था लेकिन सर्वाइवर सीरीज से थोड़ा पहले उसोज़ का मैच द बार से हुआ, जबकि शील्ड के तीनों मेंबर्स एक साथ आ गए। इस समय डीन वापसी के लिए तैयार हैं और ये उम्मीद है कि वो रॉलिंस के साथ एक टैग टीम बनाएंगे। सर्वाइवर सीरीज से पहले अगर ये दोनों टाइटल्स जीत जाते हैं तो इनके बीच होने वाला मैच फैंस को याद रहेगा।
#4 डेनियल ब्रायन बनाम फिन बैलर
जब 2016 में डेनियल ब्रायन ने रैसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान किया था तब फैंस ने इन दोनों के बीच एक मैच की संभावना को समाप्त कर दिया था लेकिन इस साल ब्रायन अपनी रिटायरमेंट से बाहर आए और अब ये उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों एक दूसरे से लड़ेंगे। इनके बीच मैच होने के दो तरीके हैं, जिनमें पहला है सर्वाइवर सीरीज में एक ट्रेडिशनल मैच के दौरान एक दूसरे से भिड़ंत जबकि दूसरा है सुपरस्टार शेकअप की वजह से एक ब्रैंड में आकर दोनों का आपस में एक मैच या फिउड। ये मैच फैंस को बेहद पसंद आएगा।
#3 ड्रू मैकइंटायर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक दूसरे से एक टैग टीम मैच के दौरान फिउड की है जब दोनों के टैग टीम पार्टनर्स डॉल्फ ज़िगलर और फिन बैलर थे। ड्रू ने वापसी करने के बाद NXT चैंपियनशिप जीती और इस समय वो डॉल्फ के साथ एक टैग टीम में हैं, लेकिन वो जल्द ही ज़िगलर से अलग होकर एक हील बनेंगे। एक हील ड्रू का बेबीफेस ब्रॉन से मुकाबला फैंस को बेहद पसंद आएगा, फिर चाहे अंजाम जो भी हो।
#2 समोआ जो बनाम केविन ओवंस
केविन ओवंस NXT में नैविल और सैमी जेन को लगातार पीट रहे थे और उन दिनों समोआ जो ने अपनी एंट्री की और उनके साथ मैच लड़ा जिसमें कोई विजयी नहीं हुआ। इस फिउड के बीच में ही ओवंस मेन रोस्टर में आ गए और अब समरस्लैम में ऐसी संभावना है कि वे ब्रॉन स्ट्रोमैन से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतकर उसे उसी शाम कैश इन कर लेंगे। वहीं ये उम्मीद भी है कि अक्टूबर तक समोआ जो WWE टाइटल जीत जाएंगे, और अगर ये दोनों सर्वाइवर सीरीज तक चैंपियन रहे तो इनके बीच ज़बरदस्त मैच होगा, पर एक हील बनाम हील मेन रोस्टर में कम ही होता है।
#1 सैथ रॉलिंस बनाम एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिन्स ने WWE में आने से पहले इंडी सर्किट में भी कमाल किया है, और यहां WWE के दौरान कुछ क्रिटिक्स ये मानते हैं कि उनके हील लुक के वाले प्रोमोज अच्छे थे, जबकि इन-रिंग ऐसा नहीं था, जबकि कुछ इसके उलट मानते हैं। इन दोनों को किसी भी मैच में रख दीजिए और ये धमाल ही करेंगे फिर चाहे वो मैच 30 मिनट का क्यों ना हो। फैंस चाहते हैं कि इनके बीच मैच हो लेकिन ये अभी अन्य फिउड्स में व्यस्त हैं, लेकिन अगर 2019 में WWE क्रिएटिव टीम इनको एक मैच दे तो ये सबके लिए अच्छा होगा। लेखक: अली सिद्दीकी; अनुवादक: अमित शुक्ला