#5 एम्ब्रोज़ और रॉलिंस बनाम द उसोज़
इन दोनों टीम्स के बीच पिछले साल मैच होने वाला था लेकिन सर्वाइवर सीरीज से थोड़ा पहले उसोज़ का मैच द बार से हुआ, जबकि शील्ड के तीनों मेंबर्स एक साथ आ गए। इस समय डीन वापसी के लिए तैयार हैं और ये उम्मीद है कि वो रॉलिंस के साथ एक टैग टीम बनाएंगे। सर्वाइवर सीरीज से पहले अगर ये दोनों टाइटल्स जीत जाते हैं तो इनके बीच होने वाला मैच फैंस को याद रहेगा।
Edited by Staff Editor