#3 ड्रू मैकइंटायर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक दूसरे से एक टैग टीम मैच के दौरान फिउड की है जब दोनों के टैग टीम पार्टनर्स डॉल्फ ज़िगलर और फिन बैलर थे। ड्रू ने वापसी करने के बाद NXT चैंपियनशिप जीती और इस समय वो डॉल्फ के साथ एक टैग टीम में हैं, लेकिन वो जल्द ही ज़िगलर से अलग होकर एक हील बनेंगे। एक हील ड्रू का बेबीफेस ब्रॉन से मुकाबला फैंस को बेहद पसंद आएगा, फिर चाहे अंजाम जो भी हो।
Edited by Staff Editor