#2 समोआ जो बनाम केविन ओवंस
केविन ओवंस NXT में नैविल और सैमी जेन को लगातार पीट रहे थे और उन दिनों समोआ जो ने अपनी एंट्री की और उनके साथ मैच लड़ा जिसमें कोई विजयी नहीं हुआ। इस फिउड के बीच में ही ओवंस मेन रोस्टर में आ गए और अब समरस्लैम में ऐसी संभावना है कि वे ब्रॉन स्ट्रोमैन से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतकर उसे उसी शाम कैश इन कर लेंगे। वहीं ये उम्मीद भी है कि अक्टूबर तक समोआ जो WWE टाइटल जीत जाएंगे, और अगर ये दोनों सर्वाइवर सीरीज तक चैंपियन रहे तो इनके बीच ज़बरदस्त मैच होगा, पर एक हील बनाम हील मेन रोस्टर में कम ही होता है।
Edited by Staff Editor