#2 शॉन माइकल्स
रैसलमेनिया पर मिस्टर रैसलमेनिया के खिलाफ मैच से बड़ा पुरूस्कार और क्या हो सकता है?
लेकिन दुख की बात है साल 2002 के समरस्लैम में जहां "हार्ट ब्रेक किड" ने रैसलिंग को अलविदा कहने का फैसला किया तो उसी समय द रॉक ने भी अपनी विरासत ब्रॉक लैसनर को सौंप दी।
इसके बाद शॉन माइकल्स ने वापसी करते हुए बेहतरीन मैचेस तो दिए तो वहीं द रॉक हॉलीवुड के काम मे व्यस्त हो गए और फिर रैसलेमनिया 20 से लेकर रैसलमेनिया 28 तक शो से दूर रहे। उसी बीच रैसलमेनिया 26 पर शॉन माइकल्स ने संन्यास ले लिया।
खबरें है कि साल 2002 में HBK की वापसी पर द रॉक और HBK के बीच मैच तय किया गया लेकिन इसके लिए द रॉक तैयार नहीं हुए। हमें एक ब्लॉकबस्टर मैच मिलते-मिलते रह गया।
Edited by Staff Editor