#3 रैंडी ऑर्टन
अपने करियर के शुरुआती दौर में ही रैंडी ऑर्टन को "लैजेंड किलर" कहा जाने लगा। लेकिन ऑर्टन की उस लिस्ट में द रॉक का नाम नहीं जुड़ा। जहां रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर में सभी बड़े स्टार्स को हराया है लेकिन वो ऐसा कभी द रॉक के खिलाफ नहीं कर पाएं।
रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया XX द रॉक के सामने आए थे जब एवोल्युशन का सामना "रॉक एन शॉक" से हुआ था। द रॉक, RKO से कैसे बचते ये देखना दिलचस्प होता।
Edited by Staff Editor