#5 ब्रॉक लैसनर
समरस्लैम 2002 में हुए किंग पफ द रिंग टूर्नामेंट में ब्रॉक लैसनर ने द रॉक को हराकर WWE की विरासत और चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
ब्रॉक लैसनर उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से हैं जिन्हें द रॉक कभी वन ऑन वन मैच में नहीं हरा पाएं। खबरें थी कि रैसलमेनिया 30 पर द रॉक बनाम ब्रॉक लैसनर के मैच की संभावना थी।
लेकिन जॉन सीना के खिलाफ रैसलमेनिया 29 पर चोटिल होने के कारण ये मैच रद्द किया गया और फिर लैसनर की भिड़ंत द अंडरटेकर से हुई जहां उन्होंने उनकी स्ट्रीक तोड़ी।
Edited by Staff Editor