क्या ट्रिपल एच के रिटायरमेंट से पहले हम इन 5 रैसलर्स के साथ उनका मुकाबला देख सकेंगे?
Advertisement
अगर आप WWE की बात कर रहे हैं तो आप ट्रिपल एच की बात किए बिना कंपनी का ज़िक्र नहीं कर सकते। वो WWE के साथ पिछले 2 दशक से हैं।
उन्होंने रैसलर और कॉर्पोरेट फिगर के आधार पर खुद की एक अलग पहचान बनाई है, पर वो इन 5 रैसलर्स से रैसलमेनिया पर नहीं लड़ सके:
#5 शॉन माइकल्स
जब शॉन माइकल्स 2002 वाले समरस्लैम के बाद वापस आए थे तो इनके और ट्रिपल एच के बीच काफी अद्भुत मैचेज़ हुए, जिनमें स्टील केज, हैल इन ए सैल, नॉन सैंक्शन मैच, स्ट्रीट फाइट, लैडर मैच और लास्ट मैन स्टैंडिंग सरीखे मैचेज़ शामिल हैं।
ये दोनों एक-दूसरे से लड़ने के करीब सिर्फ रैसलमेनिया 20 पर आए थे, जहां क्रिस बेन्वा की जीत हुई थी, जो मैच में तीसरे प्रतिद्वंदी थे।