#2 सीएम पंक
सीएम पंक ने 2014 रॉयल रंबल के बाद WWE से दूरियां बना ली थीं। उन्होंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा था कि उनके ट्रिपल एच के साथ मतभेद हैं। कोल्ट कबाना के पॉडकास्ट पर उन्होंने बताया था कि रैसलमेनिया 30 पर वो और ट्रिपल एच एक-दूसरे से लड़ने वाले थे जहां पर वो ट्रिपल एच को हराने वाले थे। अगर ये एक बार प्रस्तावित हो चुका है तो दूसरी बार इसे रिंग में भी लाया जा सकता है, बस ज़रूरत है इस मैच के होने की और इसकी सुगबुगाहट ही फैंस को आनंदित कर देगी।
Edited by Staff Editor