किसी से उम्मीद रखना, निराश होने की सबसे बड़ी वजह है। जब बात प्रोफेशनल रेसलिंग की होती है तो फिर निराशा का स्तर आसमान छूने लगता है। इसके बाद प्रोमोशन्स, रेसलर्स और बाकी वजह जिनसे कोई नतीजा नहीं निकल रहा उसे दबाया जाता है। साल 2016 में भी हमें ऐसे ही कुछ नतीजे देखने मिले। इसमें अधिकतर संख्या वापसी करने लायक रेसलर्स को लेकर थी। इसमें से कुछ रेसलर्स ने साल 2016 में वापसी की लेकिन कुछ नहीं आ पाएं। यहाँ पर हम उन रेसलर्स के वापसी के बारे में बात करेंगे जिनके आने की हम उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वे नहीं लौट सकें। ऑनरेबल मेंशन: रौंडा रॉउसी रौंडा रॉउसी एक ऐसी रेसलर्स हैं जिन्हें WWE अपने प्रमोशन में लेकर आने चाहती है। साल 2015 में WWE एक सैगमेंट के लिए रौंडा रॉउसी, ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन, ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन को साथ लेकर आने में कामयाब हुई थी। रैसलमेनिया 31 में शिरकत करने वाली रौंडा रॉउसी ने ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन के खिलाफ एक सेगमेंट किया था, जिसमें दर्शकों ने रॉक और रौंडा रॉउसी का जमकर साथ दिया। हालांकि WWE रौंडा रॉउसी को लेकर आना चाहती थी, लेकिन फिर हॉली होल्म के हाथों उनकी हार ने WWE की योजना पर पानी फेर दिया और अब वे रैसलमेनिया 33 का हिस्सा नहीं होंगे। #7 रे मिस्टीरियो भले ही आज रे मिस्टीरियो अपने करियर पर चरम पर ना हों, लेकिन आज भी वे कंपनी के एक लोकप्रिय रेसलर हैं। यहां तक की वे मौजूदा मुख्य रॉस्टर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। साल 2015 में रे मिस्टीरियो ने कंपनी छोड़ दी और अफवाहें थी की वे साल 2016 में वापसी करेंगे। इस साल उनकी वापसी नहीं हुई और इसके उल्ट उन्होंने लूचा अंडरग्राउंड में कमाल का प्रदर्शन किया। अब WWE के पास क्रूज़रवेट डिवीज़न आ चूका है इसलिए साल 2017 में रे मिस्टीरियो को वापस WWE में लाना समझदारी होगी। रे मिस्टेरियो का क्रूज़रवेट डिवीज़न से जुड़ने पर डिवीज़न को बहुत फायदा होगा। #6 कर्ट एंगल कर्ट एंगल जबसे TNA से जुड़े हैं तबसे उनकी WWE में वापस लौटने की बात को लेकर अफवाहें चल रही हैं। एंगल WWE ने अपने शरीर की क्षमता से ज्यादा काम कर रहे थे और उस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें रोका और उन्हें कंपनी छोड़नी पड़ी। इसके बाद एंगल TNA में गए और वहां पर उन्होंने TNA का स्तर बढ़ाया। उसके बाद वे कोड़ी रोड्स, जैक सब्रे जूनियर और बाकि कई रैसलर्स के साथ इंडिपेंडेंट काम कर रहे हैं। कर्ट एंगल ने कई बार WWE में वापस लौटने की इच्छा जताई है, लेकिन दर्शकों के लिए बुरी बात ये है कि अबतक WWE और एंगल में इस विषय के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई और इसके लिए हमें अगले साल तक रुकना पड़ सकता है। #5 ट्रिश स्ट्रेटस साल 2016 में हमने मिकी जेम्स को वापसी करते हुए देखा और उन्होंने NXT चैंपियन असुका से फिउड किया। मिकी जेम्स को असुका जैसी टैलेंट के खिलाफ जाते देखना अच्छी बात थी, लेकिन WWE के पास इससे अच्छे विकल्प मौजूद थे। पहले ट्रिश स्ट्रेटस का फिउड असुका से करने का फैसला लिया गया था और अगर ये हो जाता तो असुका को बहुत ज्यादा अहमियत मिली रहती। WWE की ये योजना कामयाब नहीं हो पाई क्योंकि ट्रिश गर्भवती हो गयी और उनकी जगह मिकी को लेकर आना पड़ा। इस साल ट्रिश की वापसी नहीं हो पाई और अब नए बच्चे के कारण वे जल्द ही WWE में आने से रहीं। वैसे उनके लौटने की अफवाहें अच्छी थी। #4 शेल्टन बेंजामिन ट्रिश स्ट्रेटस की तरह ही शेल्टन बेंजामिन की वापसी भी आखिरी समय पर टाल दी गयी। जहां ट्रिश के पास पीछे हटने की सही वजह थी वहीँ शेल्टन चोटिल होने के कारण पीछे हटे। उसके बाद उन्हें ठीक होने के लिए सर्जरी करवानी पड़ी। जापान में काम करते समय टॉर्न रोटेटर कफ के कारण उन्हें रिंग से दूर होने पड़ा। अफवाहें थी कि शेल्टन कंपनी में दिग्गज की भूमिका में होंगे जो युवाओं को बढ़ावा देंगे। अब ऐसी खबरें हैं कि वे 2017 में वापसी करेंगे और शायद स्मैकडाउन से जुड़ सकते हैं। #3 हल्क हॉगन साल 2015 में हल्क हॉगन के खिलाफ एक सेक्स स्कैंडल हुआ था जिसकी वजह से उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया। इसके बाद हल्क हॉगन से क्रिस बेन्वा जैसा व्यवहार किया गया और उनसे जुड़ी सभी बातें कंपनी ने मिटानी चाही। WWE ने ऐसा दिखाया की हल्क हॉगन उनकी सबसे बड़ी गलती थे। इसका एक साल बाद हॉगन ने केस जीतकर अपनी छवि साफ़ की और लाखों रुपए कमाएं। छवि साफ़ होने के बाद हॉगन की वापस WWE से जुड़ने की बातें सामने आने लगी। WWE ने कई बार उनका उल्लेख करते हुए हॉगन की वापसी के संकेत दिए हैं। लेकिन साल 2016 अब खत्म होने की चरम पर है और इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि हॉगन अगले साल WWE में लौटकर अपना असर दिखाएं। वे किसी ब्रैंड के जनरल मैनेजर बन सकते हैं। #2 सीएम पंक हाल ही में हुए मंडे नाईट रॉ पर सीएम पंक के चैंट से कह सकते हैं कि दर्शक आजतक पंक को नहीं भूलें हैं। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपना करियर बनाने के लिए पंक ने रेसलिंग छोड़ दी और कुछ सालों तक ट्रेनिंग करने के बाद उन्होंने UFC 2013 में मिक्की गॉल के खिलाफ अपना डेब्यू किया। उस एक तरफा मुकाबले में पंक की बुरी तरह हार हुई और इसके बाद पंक की वापस WWE में लौटने की अफवाहें तेज़ हो गयी। हमने बहुत सारे रेसलिंग बिज़नस देखें हैं और इसलिए पंक को वापसी करते देख हमें हैरानी नहीं होगी। लेकिन वो साल 2016 नहीं होगा। #1 डेनियल ब्रायन डेनियल ब्रायन काफी समय से रिंग से दूर हैं। हालांकि वे टीवी पर थे, लेकिन केवल जनरल मैनेजर के रूप में, वे रेसलिंग करने रिंग में नहीं उतर सकते। मेडिकल कारणों से उन्हें रिंग ई दूर रखा गया है। लेकिन फिर उनके वापसी को लेकर काफी अफवाहें चल रही थी और इसलिए दर्शक उन्हें वापस रिंग में देखना पसंद करेंगे। द मिज़ के साथ हुए विवाद के बाद सभी को ऐसा लगा की डेनियल ब्रायन रिंग में वापसी कर लेंगे। लेकिन अभी उनके वापसी की संभावना नहीं है लेकिन दर्शक चाहेंगे कि वे फिट होकर रिंग में लौटें।