कर्ट एंगल जबसे TNA से जुड़े हैं तबसे उनकी WWE में वापस लौटने की बात को लेकर अफवाहें चल रही हैं। एंगल WWE ने अपने शरीर की क्षमता से ज्यादा काम कर रहे थे और उस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें रोका और उन्हें कंपनी छोड़नी पड़ी। इसके बाद एंगल TNA में गए और वहां पर उन्होंने TNA का स्तर बढ़ाया। उसके बाद वे कोड़ी रोड्स, जैक सब्रे जूनियर और बाकि कई रैसलर्स के साथ इंडिपेंडेंट काम कर रहे हैं। कर्ट एंगल ने कई बार WWE में वापस लौटने की इच्छा जताई है, लेकिन दर्शकों के लिए बुरी बात ये है कि अबतक WWE और एंगल में इस विषय के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई और इसके लिए हमें अगले साल तक रुकना पड़ सकता है।
Edited by Staff Editor