साल 2016 में हमने मिकी जेम्स को वापसी करते हुए देखा और उन्होंने NXT चैंपियन असुका से फिउड किया। मिकी जेम्स को असुका जैसी टैलेंट के खिलाफ जाते देखना अच्छी बात थी, लेकिन WWE के पास इससे अच्छे विकल्प मौजूद थे। पहले ट्रिश स्ट्रेटस का फिउड असुका से करने का फैसला लिया गया था और अगर ये हो जाता तो असुका को बहुत ज्यादा अहमियत मिली रहती। WWE की ये योजना कामयाब नहीं हो पाई क्योंकि ट्रिश गर्भवती हो गयी और उनकी जगह मिकी को लेकर आना पड़ा। इस साल ट्रिश की वापसी नहीं हो पाई और अब नए बच्चे के कारण वे जल्द ही WWE में आने से रहीं। वैसे उनके लौटने की अफवाहें अच्छी थी।
Edited by Staff Editor