Ad
साल 2015 में हल्क हॉगन के खिलाफ एक सेक्स स्कैंडल हुआ था जिसकी वजह से उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया। इसके बाद हल्क हॉगन से क्रिस बेन्वा जैसा व्यवहार किया गया और उनसे जुड़ी सभी बातें कंपनी ने मिटानी चाही। WWE ने ऐसा दिखाया की हल्क हॉगन उनकी सबसे बड़ी गलती थे। इसका एक साल बाद हॉगन ने केस जीतकर अपनी छवि साफ़ की और लाखों रुपए कमाएं। छवि साफ़ होने के बाद हॉगन की वापस WWE से जुड़ने की बातें सामने आने लगी। WWE ने कई बार उनका उल्लेख करते हुए हॉगन की वापसी के संकेत दिए हैं। लेकिन साल 2016 अब खत्म होने की चरम पर है और इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि हॉगन अगले साल WWE में लौटकर अपना असर दिखाएं। वे किसी ब्रैंड के जनरल मैनेजर बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor