Ad
हाल ही में हुए मंडे नाईट रॉ पर सीएम पंक के चैंट से कह सकते हैं कि दर्शक आजतक पंक को नहीं भूलें हैं। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपना करियर बनाने के लिए पंक ने रेसलिंग छोड़ दी और कुछ सालों तक ट्रेनिंग करने के बाद उन्होंने UFC 2013 में मिक्की गॉल के खिलाफ अपना डेब्यू किया। उस एक तरफा मुकाबले में पंक की बुरी तरह हार हुई और इसके बाद पंक की वापस WWE में लौटने की अफवाहें तेज़ हो गयी। हमने बहुत सारे रेसलिंग बिज़नस देखें हैं और इसलिए पंक को वापसी करते देख हमें हैरानी नहीं होगी। लेकिन वो साल 2016 नहीं होगा।
Edited by Staff Editor