7 फुट 3 इंच के जायंट WWE Superstar ने रिंग में कम नज़र आने के कारण का किया खुलासा, बताया क्यों करना पड़ता है इंतजार?

WWE सुपरस्टार ओमोस ने रिंग में कम नजर आने पर दी सफाई
WWE सुपरस्टार ओमोस ने रिंग में कम नज़र आने पर दी सफाई

Omos: WWE सुपरस्टार ओमोस (Omos) काफी समय से रिंग में नज़र नहीं आए हैं। वो आखिरी बार मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में दिखाई दिए थे। यहां ओमोस ज्यादा देर तक प्रदर्शन नहीं दिखा सके क्योंकि उन्हें कुछ ही पलों में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने एलिमिनेट कर दिया था। ओमोस ने अब अपनी गैरमौजूदगी को लेकर अपडेट दिया है।

ओमोस Royal Rumble मैच से पहले पिछ्ले साल WWE SummerSlam में नज़र आए थे। उससे पहले उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ Backlash 2023 में एक मुकाबला लड़ा था। SEScoops के स्कॉट फिशमैन के साथ बातचीत में ओमोस ने कहा कि वह बेहद खास हैं और कंपनी उन्हें बेहद जरुरी मुकाबलों के लिए ही वापस बुलाती है। उन्होंने कहा,

"आप जानते हैं कि मैं खास हूं, इसलिए वह मुझे सिर्फ तब बुलाते हैं, जब उन्हें काफी पैसे बनाने होते हैं। उन्हें जब मेरी जरूरत होती है, वह मुझे तब ही बुलाते हैं। वह जब मुझे टीवी पर बुलाना चाहते हैं, तो उसके लिए उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं, ताकि मैं टीवी पर नज़र आ सकूं।"

आप पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE सुपरस्टार Omos ने WrestleMania को लेकर अपने विचार रखे हैं

WWE सुपरस्टार ओमोस ने WrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स के साथ टैग टीम बनाकर न्यू डे को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हराया था। यह ओमोस का पहला इन रिंग मुकाबला था। ओमोस इसके बाद WrestleMania में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर से लड़ चुके हैं। ओमोस को इन दोनों मुकाबलों में हार मिली थी, लेकिन इसकी वजह से वह एक बड़े स्टार बन गए थे। उन्होंने कहा,

"अगर मैं सच कहूं तो WrestleMania ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैंने WrestleMania में एजे स्टाइल्स के साथ डेब्यू किया था और उसके साथ ही टैग टीम टाइटल के लिए मुकाबला लड़ा था। मैं इस पल को कभी भी नहीं भूल पाऊंगा क्योंकि यह मेरे दिमाग में बस गया है। मुझे नहीं मालूम था कि मैं अगले साल भी मुकाबले का हिस्सा बनूंगा, लेकिन डैलस में मैं बॉबी लैश्ले के साथ मुकाबला लड़ रहा था। उसके बाद ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करना, जबकि मुझे सिर्फ तीन साल ही हुए थे, एक बड़ी बात है क्योंकि हर बार मुकाबला बड़ा होता जा रहा था। WrestleMania मेरे दिल में एक खास जगह रखता है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now