7 फुट के पूर्व Superstar को WWE द्वारा रिलीज किए जाने की नहीं थी कोई उम्मीद, कारण बताते हुए दिया हैरान करने वाला बयान

Ujjaval
WWE से रिलीज पर एक सुपरस्टार शॉक रह गए थे
WWE से रिलीज पर एक सुपरस्टार शॉक रह गए थे

Jack Talos Shocked on WWE Release: WWE द्वारा समय-समय पर ढेरों सुपरस्टार्स को रिलीज किया जाता है। जैक टैलोस (Jack Talos) उनमें से एक रहे। उन्होंने जनवरी 2020 में WWE में कदम रखा था। उन्हें Zechariah Smith नाम दिया गया था। WWE में अपने रन के दौरान वो आधिकारिक तौर पर एक भी मैच का हिस्सा नहीं बने थे। इसी वजह से वो अपने रिलीज को लेकर शॉक रह गए थे।

Ad

जैक टैलोस पहले Harlem Globetrotters बास्केटबॉल टीम का हिस्सा हुआ करते थे और बाद में उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखा। 7 फुट के यह जायंट स्टार अभी NWA का हिस्सा हैं। वो इसी के साथ पूर्व NWA यूनाइटेड स्टेट्स टैग टीम चैंपियन भी हैं। Developmentally Speaking को इंटरव्यू देते हुए जैक टैलोस ने बताया कि उन्होंने WWE से अपने रिलीज की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने रिलीज होने का कारण बजट कट्स को बताया। उन्होंने हैरान करने वाला बयान देते हुए कहा,

"आप मुझे यह नहीं बता सकते थे कि ऐसा होने वाला है। आप मुझे इस बात के लिए मना भी नहीं सकते थे कि ऐसा होने वाला है। मैं इस चीज़ (रिलीज) के बारे में डिटेल में नहीं बताऊंगा क्योंकि जीवन में हमें कुछ चीज़ों को प्राइवेट रखना चाहिए। मुझे जो भी संकेत मिले, उससे लगता था कि हम अच्छी जगह पर हैं और सभी चीज़ें ठीक हैं। एक चीज़ जिसपर मेरा ध्यान गया था, वो यह थी कि निकाले जाने के दो हफ्ते पहले मेरी उनसे बातचीत हुई थी। जॉन लॉरिनाइटस ने मुझे यह कारण दिया कि बजट कट्स हो रहे हैं।"
youtube-cover
Ad

WWE अगर नया कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करता है, तो क्या जैक टैलोस वापस जाएंगे?

जैक टैलोस ने इसी इंटरव्यू में बताया कि एजे स्टाइल्स ने उन्हें Harlem Globetrotters गेम के दौरान देखा था और रेसलिंग करने की सलाह दी थी। WWE में अपने एक साल के सफर के दौरान जैक ने कभी रेसलिंग नहीं की। जैक ने बताया कि वो WWE में वापस जाना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा,

"हां (मैं वापस जाना पसंद करूंगा) मेरे कई सारे दोस्त WWE में हैं। खासकर मेरे रेसलिंग से जुड़े दोस्त वहां हैं। इंडिपेंडेंट सर्किट पर भी मेरे कई दोस्त हैं, जिन्हें मैं पसंद करता हूं और उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है।"
Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications