7 पूर्व सुपरस्टार्स जो अब भी WWE के साथ काम कर रहे हैं

एक सुपरस्टार की कहानी कई मुश्किलों से गुज़रती है। सबसे पहले तो यही कि उन्हें चोट लगने का खतरा रहता है, और उसके अलावा कभी उन्हें बिना या कम पे पर भी काम करना पड़ता है। जब तक वो या तो WWE, इम्पैक्ट या रिंग ऑफ़ हॉनर का हिस्सा नहीं बनते, तब तक उन्हें बेहद कम लोगों से भरे हुए एरीना में भी परफॉर्म करना पड़ता है, जिसमें कभी कभी तो 100 दर्शक ही होते हैं। एक बार वो बड़ी कम्पनीज़ का हिस्सा बन जाते हैं तो उसके बाद उनका ये पेंशन और इतने दिनों कि मेहनत असल में एक अच्छे करियर की तरफ बढ़ने लगती हैं। इस दौरान उन रैसलर्स को काफी पैसा और नाम मिलता है जो सबसे अग्रणी होते हैं, और इस सब के अलावा मिलता है एक सिक्योर फ्यूचर, लेकिन उनका क्या जो हाशिये पर अपनी ज़िन्दगी गुज़र कर रहे होते हैं। उन्हें हर चीज़ के लिए बहुत सोचना पड़ता है, और या तो वो कुछ और काम शुरू कर देते हैं ताकि अगर कोई दुर्घटना हो गई तो उन्हें कोई प्रॉब्लम ना हो, या फिर वो किसी और प्रमोशन के साथ जुड़ जाते हैं। इस सब के बीच कुछ लोगों को WWE खुद अब्ज़ॉर्ब कर लेती है, लेकिन इस बार उनके रोल अलग होते हैं। कोई बैकस्टेज प्रोडूसर बन जाता है, तो कोई क्रिएटिव टीम के साथ काम करने लगता है। आज हम आपको मिलवाते हैं ऐसे ही 7 भूतपूर्व WWE रैसलर्स से जो अब कम्पनी के साथ किसी अलग रोल में काम कर रहे हैं:

अर्न एंडरसन

Arn Anderson 2012 हॉल ऑफ़ फेमर, 4 हॉर्समेन के सदस्य, और अब एक WWE प्रोडूसर

अर्न एंडरसन प्रोफेशनल रैसलिंग के एक बहुत बड़े स्तम्भ हैं। WCW के अंतिम दिनों के बाद जब कम्पनी बंद हुई, तब विंस मैकमैहन ने इन्हें WWE का हिस्सा बना लिया। इनमें जो ज्ञान था उसका पूरा इस्तेमाल अब बैकस्टेज सेग्मेंट्स को बनाने के लिए किया जाता है। आज के दौर के कई रैसलर्स उनके पास ही अपनी समस्याएँ का निदान और गाइडेंस पाने के लिए जाते हैं।

रंजिन सिंह

Ranjin Singh ग्रेट खली के पूर्व मैनेजर इस वक़्त WWE क्रिएटिव असाइनमेंट एडिटर

रंजिन सिंह ने 2007 में ग्रेट खली के हील मैनेजर के तौर पर शुरुआत की थी। वो काफी कॉमिक सेग्मेंट्स करते थे। इसका सबसे बेहतरीन उदहारण है वो सेगमेंट जहाँ पर इन्होंने होर्न्स्वोगल को एक आर्म रैसलिंग बाउट के लिए चुनती दी थी। इस वक़्त वो रॉ और स्मैकडाउन लाइव के राइटिंग प्रॉसेस का एक बेहद अहम हिस्सा हैं।

डीन मलेन्को

Dean Malenko

फॉर्मर WCW/WWE सुपरस्टार

मौजूदा WWE एजेंट और प्रोडूसर

एक दौर में उन्हें 1000 होल्ड्स का ज्ञानी माना जाता था। ये WCW के मंडे नाइट वॉर का मुख्य केंद्र थे। इन्होंने उस कम्पनी के बंद होने के बाद अपना सारा ज्ञान अगली पीढ़ी को दे दिया। ये आज भी बैकस्टेज इतना ज्ञान देते हैं जिसका परिणाम हैं ये ज़बरदस्त परफॉर्मर्स, और ज़बरदस्त मैचेज।

ये आज भी कई WWE सुपरस्टार्स के एजेंट हैं, और साथ में एक प्रोडूसर भी। वैसे तो इन दोनों पदों की रेस्पोंसिबिलिटी एक जैसी ही होती है, लेकिन इनके ज्ञान के पिटारे से कब क्या आ जाए कुछ मालूम नहीं।

माइक रोटुंडा (आई.आर.एस.)

Mike Rotunda (I.R.S.) 5 बार के WWE टैग टीम चैंपियन करंट WWE रोड एजेंट

माइक के पास 30 सालों से ज़्यादा का अनुभव है, और ये उन लोगों में से एक हैं जिन्हे टैग टीम डिवीज़न का सरताज कहा जाता है। इनका मिलियन डॉलर मैन टेड डी बीयासी के साथ बिज़नेस असल में कम्पनी को बहुत फायदा पहुँचाता था। ये बो डैलस और ब्रे वायट के पिता हैं, और इसके साथ ही WWE के एक प्रोडूसर और बैकस्टेज एजेंट भी हैं। इनकी बेटी मीका रोटुंडा भी WWE क्रिएटिव टीम ज्वाइन कर चुकी हैं।

द बूगीमैन

Boogeyman पूर्व WWE सुपरस्टार इस वक़्त WWE लेजेंड्स डील के तहत एक एम्बेस्डर

1999 में जब बूगीमैन ने WWE को सबसे पहले अलविदा कहा था, तब उनके ऑनस्क्रीन वॉर्म ईटर वाले लुक को देखकर कोई ये यकीन नहीं करेगा कि वो आज भी कम्पनी के साथ हैं। इनकी इनरिंग एबिलिटी ज़बरदस्त थी, और ये अपने डरावने लुक कि वजह से अपोनेंट्स पर हावी पड़ते थे। आज वो एक ब्रैंड अम्बैस्डर के रोल में WWE के साथ जुड़े हुए हैं।

डी-वॉन डडली

D Von Dudley 9 बार के WWE टैग टीम चैंपियन (डड्ली बॉयज़) मौजूदा वक़्त में WWE एजेंट/ प्रोडूसर

अपने हुनर और टैग टीम डिवीज़न में अपने एक्सपर्टीज़ की वजह से डी-वॉन डड्ली और बब्बा रे ने ECW के दिनों से ही अपनी धाक जमानी शुरू कर दी थी। इनकी टीम ने 20 टैग टाइटल्स अपने नाम किए हैं। इन दोनों ने अकेले भी बहुत नाम कमाया है। 2016 की समर में इन्होने अपना आखिरी मैच लड़ा था, लेकिन अपने स्किल्स और नॉलेज की वजह से इन्हे WWE छोड़ने के महज एक महीने के अंदर ही एक बैकस्टेज एजेंट के तौर पर वापस बुला लिया गया था।

लैक्स लूगर

Lex Luger

2 बार के WCW चैंपियन

अब WWE वैलनेस कॉउंसलर

अपने ज़माने के सबसे धाकड़ रैसलर्स में से एक लैक्स लूगर का करियर एक सपने सरीखा है। आज भी कई लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं, लेकिन एक वक़्त था जब ड्रग्स की वजह से उन्हें बहुत नुकसान हुआ।

जैसे जैसे वक़्त बदला, वैसे वैसे लैक्स ने अपनी ज़िन्दगी का कंट्रोल अपने हाथों में लिया और खुद को ड्रग एडिक्शन से बाहर ले आए। आज भी बहुत सारे लोगों को ये लगता हैं कि लेक्स का WWE में कोई मान नहीं, लेकिन असलियत में 2011 से कम्पनी उनकी मदद से हर उस सुपरस्टार को सही रास्ते पर लाने कि कोशिश कर रही हैं जिसे ड्रग्स ने तबाह कर दिया। लेखक: जे. कारपेंटर, अनुवादक: अमित शुक्ला