एक सुपरस्टार की कहानी कई मुश्किलों से गुज़रती है। सबसे पहले तो यही कि उन्हें चोट लगने का खतरा रहता है, और उसके अलावा कभी उन्हें बिना या कम पे पर भी काम करना पड़ता है। जब तक वो या तो WWE, इम्पैक्ट या रिंग ऑफ़ हॉनर का हिस्सा नहीं बनते, तब तक उन्हें बेहद कम लोगों से भरे हुए एरीना में भी परफॉर्म करना पड़ता है, जिसमें कभी कभी तो 100 दर्शक ही होते हैं।
एक बार वो बड़ी कम्पनीज़ का हिस्सा बन जाते हैं तो उसके बाद उनका ये पेंशन और इतने दिनों कि मेहनत असल में एक अच्छे करियर की तरफ बढ़ने लगती हैं। इस दौरान उन रैसलर्स को काफी पैसा और नाम मिलता है जो सबसे अग्रणी होते हैं, और इस सब के अलावा मिलता है एक सिक्योर फ्यूचर, लेकिन उनका क्या जो हाशिये पर अपनी ज़िन्दगी गुज़र कर रहे होते हैं। उन्हें हर चीज़ के लिए बहुत सोचना पड़ता है, और या तो वो कुछ और काम शुरू कर देते हैं ताकि अगर कोई दुर्घटना हो गई तो उन्हें कोई प्रॉब्लम ना हो, या फिर वो किसी और प्रमोशन के साथ जुड़ जाते हैं।
इस सब के बीच कुछ लोगों को WWE खुद अब्ज़ॉर्ब कर लेती है, लेकिन इस बार उनके रोल अलग होते हैं। कोई बैकस्टेज प्रोडूसर बन जाता है, तो कोई क्रिएटिव टीम के साथ काम करने लगता है। आज हम आपको मिलवाते हैं ऐसे ही 7 भूतपूर्व WWE रैसलर्स से जो अब कम्पनी के साथ किसी अलग रोल में काम कर रहे हैं:
Published 04 Jun 2017, 10:15 IST