डीन मलेन्को
Ad
फॉर्मर WCW/WWE सुपरस्टार
मौजूदा WWE एजेंट और प्रोडूसर
एक दौर में उन्हें 1000 होल्ड्स का ज्ञानी माना जाता था। ये WCW के मंडे नाइट वॉर का मुख्य केंद्र थे। इन्होंने उस कम्पनी के बंद होने के बाद अपना सारा ज्ञान अगली पीढ़ी को दे दिया। ये आज भी बैकस्टेज इतना ज्ञान देते हैं जिसका परिणाम हैं ये ज़बरदस्त परफॉर्मर्स, और ज़बरदस्त मैचेज।
ये आज भी कई WWE सुपरस्टार्स के एजेंट हैं, और साथ में एक प्रोडूसर भी। वैसे तो इन दोनों पदों की रेस्पोंसिबिलिटी एक जैसी ही होती है, लेकिन इनके ज्ञान के पिटारे से कब क्या आ जाए कुछ मालूम नहीं।
Edited by Staff Editor