माइक रोटुंडा (आई.आर.एस.)
Ad
माइक के पास 30 सालों से ज़्यादा का अनुभव है, और ये उन लोगों में से एक हैं जिन्हे टैग टीम डिवीज़न का सरताज कहा जाता है। इनका मिलियन डॉलर मैन टेड डी बीयासी के साथ बिज़नेस असल में कम्पनी को बहुत फायदा पहुँचाता था। ये बो डैलस और ब्रे वायट के पिता हैं, और इसके साथ ही WWE के एक प्रोडूसर और बैकस्टेज एजेंट भी हैं। इनकी बेटी मीका रोटुंडा भी WWE क्रिएटिव टीम ज्वाइन कर चुकी हैं।
Edited by Staff Editor