द बूगीमैन
Ad
1999 में जब बूगीमैन ने WWE को सबसे पहले अलविदा कहा था, तब उनके ऑनस्क्रीन वॉर्म ईटर वाले लुक को देखकर कोई ये यकीन नहीं करेगा कि वो आज भी कम्पनी के साथ हैं। इनकी इनरिंग एबिलिटी ज़बरदस्त थी, और ये अपने डरावने लुक कि वजह से अपोनेंट्स पर हावी पड़ते थे। आज वो एक ब्रैंड अम्बैस्डर के रोल में WWE के साथ जुड़े हुए हैं।
Edited by Staff Editor