डी-वॉन डडली
Ad
अपने हुनर और टैग टीम डिवीज़न में अपने एक्सपर्टीज़ की वजह से डी-वॉन डड्ली और बब्बा रे ने ECW के दिनों से ही अपनी धाक जमानी शुरू कर दी थी। इनकी टीम ने 20 टैग टाइटल्स अपने नाम किए हैं। इन दोनों ने अकेले भी बहुत नाम कमाया है। 2016 की समर में इन्होने अपना आखिरी मैच लड़ा था, लेकिन अपने स्किल्स और नॉलेज की वजह से इन्हे WWE छोड़ने के महज एक महीने के अंदर ही एक बैकस्टेज एजेंट के तौर पर वापस बुला लिया गया था।
Edited by Staff Editor