लैक्स लूगर
Ad
2 बार के WCW चैंपियन
अब WWE वैलनेस कॉउंसलर
अपने ज़माने के सबसे धाकड़ रैसलर्स में से एक लैक्स लूगर का करियर एक सपने सरीखा है। आज भी कई लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं, लेकिन एक वक़्त था जब ड्रग्स की वजह से उन्हें बहुत नुकसान हुआ।
जैसे जैसे वक़्त बदला, वैसे वैसे लैक्स ने अपनी ज़िन्दगी का कंट्रोल अपने हाथों में लिया और खुद को ड्रग एडिक्शन से बाहर ले आए। आज भी बहुत सारे लोगों को ये लगता हैं कि लेक्स का WWE में कोई मान नहीं, लेकिन असलियत में 2011 से कम्पनी उनकी मदद से हर उस सुपरस्टार को सही रास्ते पर लाने कि कोशिश कर रही हैं जिसे ड्रग्स ने तबाह कर दिया। लेखक: जे. कारपेंटर, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor