#4 रे मिस्टीरियो
2018 के रॉयल रम्बल में रे मिस्टीरियो को देखकर पूरा WWE यूनिवर्स पागल हो उठा था। हम सब मे कई ऐसे थे जिन्हें ये लगा कि अब रिंग में हमे वापस 619 देखने मिल सकता है। लेकिन दुख की बात है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
43 वर्षीय मिस्टीरियो एक मेगा स्टार हैं और उन्होंने WWE में सबकुछ हासिल कर लिया है। अबतक वो पॉजिटिव रोल में रहे हैं और दर्शकों ने हमेशा उनका काम पसंद किया है। हालांकि दर्शक मिस्टीरियो को WWE के रिंग में वापस देखना चाहते हैं लेकिन मिस्टीरियो का वापस आने का कोई इरादा नहीं है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया कि वो लुचा अंडरग्राउंड में काम कर के खुश हैं।
Edited by Staff Editor