#2 कोडी रोड्स
कोड़ीडी रोड्स को कंपनी ने साल 2016 में क्यों रिलीज़ कर दिया ये आजतक एक गुत्थी है। इसे लेकर कई सारी अफवाहें हैं लेकिन सच्चाई सिर्फ कोडी जानते हैं। रोड्स ने पहले जिक्र किया है कि वो WWE में अपने काम से खुश नहीं थे खासकर उनके स्टारडस्ट के सीमित किरदार को लेकर।
लेकिन कंपनी छोड़ने के बाद से कोडी की किस्मत पलट गई है। उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग, रिंग ऑफ ऑनर और NJPW में शानदार काम किया। इसके अलावा उन्होंने रैसलिंग जगत की सबसे प्रतिष्ठित स्टेबल, बुलेट क्लब में भी जगह बनाई। रोड्स ने अपने काम से एक बात तो साबित कर दिखाया कि कामयाब होने के लिए केवल WWE एक जरिया नहीं है।
Edited by Staff Editor