WWE के दर्शकों द्वारा की गई 7 मजेदार शिकायतें

रैसलिंग के दर्शक हमेशा किसी न किसी बात को लेकर शिकायत करते रहते हैं। हमें जो मिलता है, जितना अच्छा मिलता है उससे हम कभी संतुष्ट नहीं रहते। हालांकि इसमें से कई शिकायतें कंपनी की उन्नति में मददगार साबित होती होंगी लेकिन कई ऐसी शिकायतें हैं जो बिल्कुल फ़िज़ूल होते हैं। इनमें से कई इतनी मजेदार और तर्कहीन होते हैं कि हम उसे सुनकर दोबारा उसे बोलने की इच्छा छोड़ देते हैं। इस लिस्ट में हम उन्ही कुछ मजेदार शिकायतों के बारे में बात करेंगे जो प्रोफेशनल रैसलिंग के दर्शक करते आएं हैं। 7: जॉन सीना सक्स 3048449-poster-p-1-john-cena-in-trainwreck-1474020420-800 ये उन शिकायतों में से एक है जो हम आये दिन सुनते रहते हैं। WWE रोस्टर में सीना के आते ही दर्शक दो गुट में बंट जाते है। जी हाँ, किसी रैसलर को पसंद करना या न करना ये दर्शकों का व्यक्तिगत निर्णय है। लेकिन दर्शकों का एक गुट है जो सीना से केवल नफरत करने के लिए नफरत करते हैं। इसी वजह से कई दर्शकों को सीना से ये शिकायत रहती है। अगर हम सीना के करियर पर एक नज़र डालें तो हमे उनके कई कमाल के मैच दिखेंगे। जहाँ पर सीना के प्रतिभा को लेकर सवाल है उसका पता तो उसे ही चलता है जो रिंग में सीना का सामना करता है। इसलिए "सीना स्क्स" की शिकायत की असली वजह क्या है? 6: “पे-पर-व्यू कार्ड्स की बुकिंग इस तरह होनी चाहिए" 480x200xif-cena-wins-we-riot-1416127299-2294911-800.jpg.pagespeed.ic_.ppfrpuhfym8arm8s_3ij-1474020473-800 जब भी मैच को लेकर कोई चर्चा होती है तब हम सब अपने अलग-अलग मैच कार्ड के साथ तैयार बैठते हैं। और मजेदार बात ये है कि हमारे मैच कार्ड और WWE की मैच कार्ड में जमीन-आसमान का फर्क होता है। क्या आपने कभी सोचा है, ऐसा क्यों? WWE हमेशा मैचों की अच्छी बुकिंग क्यों नहीं करती? यहाँ पर शो की तेज़ी असर कर जाती है। ज़रा सोचिए सभी मैच कार्ड फिन बलोर बनाम सैथ रॉलिन्स, शार्लेट बनाम शाशा बैंक्स और इसी स्तर के कुछ अंदरकार्ड मैच और हैडलाइन मैच हो अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स। मैचेस इतने अच्छे होंगे की हैडलाइन मैच हमारे में जोश खत्म हो जाये। WWE के पास सालों का अनुभव है और वे जनाते है कि बुकिंग किस तरह की जाती है। इससे वे सही मैच को सही अटेंशन दिला पाते हैं। 5: रोमन रेन्स को टॉप पर नहीं होना चाहिए 021_battle_07202014mm_1681-1474020557-800 पहले मैं यहाँ पर साफ़ कर दूं कि मैं रोमन रेन्स का प्रसंशक नहीं हूँ, लेकिन ये जनता हूँ की रोमन रेन्स सम्मान के हकदार हैं। जिसने शील्ड की डॉक्यूमनेट्री देखी होगी उसे पता होगा की रोमन रेन्स, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स को अलग-अलग राह से आकर एकजुट होना पड़ा था। और WWE यूनिवर्स का रेन्स से नफरत के दो कारण हैं:

  • उनका माइक्रोफोन स्किल ख़राब है।
  • उन्हें टॉप की ओर कुछ ज्यादा ही पुश मिल रहा है।

जहाँ तक बात माइक स्किल्स की है, ब्रेट हार्ट भी माइक पर कुछ ज्यादा अच्छे नहीं थे (केवल एक उदहारण के तौर पर) रेन्स की बुकिंग का काम WWE का था। वे उनकी बुराइयों को छिपा कर उनकी अच्छाइयाँ दिखा रहे थे, लेकिन ये चाल उल्टी पड़ गयी। ज़रा सोचिए अगर वे फालतू के जोक न करते और सीधे आकर विरोधी को हराकर चले जाते तो क्या हम उनसे तब भी नफरत करते? वे वैसा ही कर रहे है जैसा उन्हें करने को कहा गया है। वहीँ हम सब शिंसुके नाकामुरा को पसंद करते है, है न? लेकिन WWE से जुड़ने के बाद उन्होंने कभी भी क्लीन पिन या सबमिशन नहीं किया है। इसपर हम ऐसा क्यों नहीं कहते की उन्हें ज्यादा पुश दिया जा रहा है? क्योंकि रेन्स से नफरत करना सबकी आदत बन गयी है। 4: उन्हें चैंपियन बनना चाहिए क्योंकि उनके पास ज्यादा मूव्स हैं austinnew-615x370-1474020698-800 दर्शक अच्छे रैसलर का चुनाव उसके मूव्स की संख्या को देखकर करते हैं। कई रैसलर्स के पास बाकि रैसलर्स की तुलना में ज्यादा मूव्स होते हैं। और इसी वजह से दर्शकों का एक बड़ा दल उनकी ओर हो जाता है। लेकिन यहाँ पर समझनेवाली बात ये है कि WWE में मूव्स को नहीं गिना जाता, बल्कि आप उस मूव को कितने अच्छे से करते है वो देखा जाता है और कंपनी को कैसे आगे ले जाते हैं। अगर कोई रैसलर 100 मूव करना जानता हो, इसका ये मतलब नही की उसे चैंपियन बना दिया जाये। हालांकि इसमें भी बदलाव हो रहे है, लेकिन आज भी किसी रैसलर को चैंपियन बनाने के लिए उसके मूव नहीं देखे जाते। दर्शकों को भी अच्छे रैसलर चुनने के पहले ऐसा नहीं देखना चाहिए। 3: एटीट्यूड एरा बेहतर था ambrose3-1474092553-800 ये शिकायत मजेदार है और निराशाजनक भी है। मजेदार इसलिए क्योंकि रैसलिंग के नज़रिए से आज की रैसलिंग एटीट्यूड एरा से कई गुना बेहतर है। उस समय मैचेस छोटे हुआ करते थे और कंपनी अच्छे मैच की जगह विवादित मैचों पर ज्यादा ध्यान देती थी। जी हाँ, एटीट्यूड एरा 18 से लेकर 35 उम्र के पुरुषों के लिए मनोरंजक था। क्योंकि उस समय वहां पर रंगीन भाषा, सेक्स और हिंसा दिखाई जाती थी। सबसे मजेदार बात ये है कि जिन दर्शकों को आज के रैसलिंग में 'अच्छा रैसलिंग' नहीं दिखती वे एटीट्यूड एरा को मिस करते हैं। आज के WWE में केवल अच्छे स्टोरीलाइन की कमी है। अच्छे रैसलिंग के लिए उन्हे केवल अच्छी स्टोरी की ज़रूरत है ना की सेक्स या किसी विवाद की। 2: आज WWE की बुकिंग बच्चों के लिये होती है sd_755_photo_012-1474020800-800 ये एक तथ्य है, हम जानते है कि ये तथ्य है, फिर भी हम इसकी शिकायत करते रहते हैं। WWE बच्चों से जुडी इसलिए है क्योंकि वहीँ से उनकी कमाई है। मंडे नाईट वार्स के समय WWE को WCW से कड़ी चुनौती मिलती थी। WCW को पछाड़ने के लिए WWE ने 18-35 साल के वर्ग को केंद्रित किया, जिसके बारे में ऊपर बताया गया है। लेकिन आज वे किसी तरह के दबाब में नहीं है। वे संभल कर काम करें तो भी टॉप पर बने रह सकते हैं। माता-पिता वही करते है जो बच्चों को पसंद हो। इसलिए अगर बच्चे चाहे की शो को लाइव देखे या टीवी पर देखे तो उन्हें भी एक हद तक ऐसा करना पड़ता है। मर्चनडाइज़ के मामले में भी यही तरीका कारगर है। 1: पार्ट टाइमर को अच्छी बुकिंग मिलती है wwe-brock-lesnar-02-1474020834-800 रेगुलर स्टार्स के मुकाबले पार्ट टाइम रैसलर्स को ज्यादा अच्छी बुकिंग मिल राही है, ये बात दर्शकों के गले नहीं उतर रही। ये ग़ुस्सा जायज है, लेकिन इसी समय WWE अपने कैजुअल दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। कोई ऐसा जो कभी-कभार रैसलिंग देखता हो, वो बड़े नाम सुनकर WWE देखेगा। जैसे की एक नॉन-रैसलिंग फैन, द रॉक के आने से WWE देखेगा। WWE बिज़नस है और उन्हें नए ग्राहक चाहिए। जो दर्शक उनके पहले से हैं, वे कई शिकायतों के बावजूद भी उनसे जुड़े रहेंगे। इसलिए एक पार्ट टाइमर को पुश करने में WWE का कोई नुकसान नहीं है। इसलिए दर्शकों को फालतू की शिकायत करते हुए अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी