Ad
जब भी मैच को लेकर कोई चर्चा होती है तब हम सब अपने अलग-अलग मैच कार्ड के साथ तैयार बैठते हैं। और मजेदार बात ये है कि हमारे मैच कार्ड और WWE की मैच कार्ड में जमीन-आसमान का फर्क होता है। क्या आपने कभी सोचा है, ऐसा क्यों? WWE हमेशा मैचों की अच्छी बुकिंग क्यों नहीं करती? यहाँ पर शो की तेज़ी असर कर जाती है। ज़रा सोचिए सभी मैच कार्ड फिन बलोर बनाम सैथ रॉलिन्स, शार्लेट बनाम शाशा बैंक्स और इसी स्तर के कुछ अंदरकार्ड मैच और हैडलाइन मैच हो अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स। मैचेस इतने अच्छे होंगे की हैडलाइन मैच हमारे में जोश खत्म हो जाये। WWE के पास सालों का अनुभव है और वे जनाते है कि बुकिंग किस तरह की जाती है। इससे वे सही मैच को सही अटेंशन दिला पाते हैं।
Edited by Staff Editor