WWE के दर्शकों द्वारा की गई 7 मजेदार शिकायतें

5: रोमन रेन्स को टॉप पर नहीं होना चाहिए
021_battle_07202014mm_1681-1474020557-800

पहले मैं यहाँ पर साफ़ कर दूं कि मैं रोमन रेन्स का प्रसंशक नहीं हूँ, लेकिन ये जनता हूँ की रोमन रेन्स सम्मान के हकदार हैं। जिसने शील्ड की डॉक्यूमनेट्री देखी होगी उसे पता होगा की रोमन रेन्स, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स को अलग-अलग राह से आकर एकजुट होना पड़ा था। और WWE यूनिवर्स का रेन्स से नफरत के दो कारण हैं:

  • उनका माइक्रोफोन स्किल ख़राब है।
  • उन्हें टॉप की ओर कुछ ज्यादा ही पुश मिल रहा है।

जहाँ तक बात माइक स्किल्स की है, ब्रेट हार्ट भी माइक पर कुछ ज्यादा अच्छे नहीं थे (केवल एक उदहारण के तौर पर) रेन्स की बुकिंग का काम WWE का था। वे उनकी बुराइयों को छिपा कर उनकी अच्छाइयाँ दिखा रहे थे, लेकिन ये चाल उल्टी पड़ गयी। ज़रा सोचिए अगर वे फालतू के जोक न करते और सीधे आकर विरोधी को हराकर चले जाते तो क्या हम उनसे तब भी नफरत करते? वे वैसा ही कर रहे है जैसा उन्हें करने को कहा गया है। वहीँ हम सब शिंसुके नाकामुरा को पसंद करते है, है न? लेकिन WWE से जुड़ने के बाद उन्होंने कभी भी क्लीन पिन या सबमिशन नहीं किया है। इसपर हम ऐसा क्यों नहीं कहते की उन्हें ज्यादा पुश दिया जा रहा है? क्योंकि रेन्स से नफरत करना सबकी आदत बन गयी है।

App download animated image Get the free App now