Ad
ये शिकायत मजेदार है और निराशाजनक भी है। मजेदार इसलिए क्योंकि रैसलिंग के नज़रिए से आज की रैसलिंग एटीट्यूड एरा से कई गुना बेहतर है। उस समय मैचेस छोटे हुआ करते थे और कंपनी अच्छे मैच की जगह विवादित मैचों पर ज्यादा ध्यान देती थी। जी हाँ, एटीट्यूड एरा 18 से लेकर 35 उम्र के पुरुषों के लिए मनोरंजक था। क्योंकि उस समय वहां पर रंगीन भाषा, सेक्स और हिंसा दिखाई जाती थी। सबसे मजेदार बात ये है कि जिन दर्शकों को आज के रैसलिंग में 'अच्छा रैसलिंग' नहीं दिखती वे एटीट्यूड एरा को मिस करते हैं। आज के WWE में केवल अच्छे स्टोरीलाइन की कमी है। अच्छे रैसलिंग के लिए उन्हे केवल अच्छी स्टोरी की ज़रूरत है ना की सेक्स या किसी विवाद की।
Edited by Staff Editor