Ad
रेगुलर स्टार्स के मुकाबले पार्ट टाइम रैसलर्स को ज्यादा अच्छी बुकिंग मिल राही है, ये बात दर्शकों के गले नहीं उतर रही। ये ग़ुस्सा जायज है, लेकिन इसी समय WWE अपने कैजुअल दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। कोई ऐसा जो कभी-कभार रैसलिंग देखता हो, वो बड़े नाम सुनकर WWE देखेगा। जैसे की एक नॉन-रैसलिंग फैन, द रॉक के आने से WWE देखेगा। WWE बिज़नस है और उन्हें नए ग्राहक चाहिए। जो दर्शक उनके पहले से हैं, वे कई शिकायतों के बावजूद भी उनसे जुड़े रहेंगे। इसलिए एक पार्ट टाइमर को पुश करने में WWE का कोई नुकसान नहीं है। इसलिए दर्शकों को फालतू की शिकायत करते हुए अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor