WWE Greatest Royal Rumble के 7 बेहद खास पल

ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल सही में एक एतिहासिक इवेंट साबित हुआ। शो पर सात ख़िताब डिफेंड किए गए, जिसमें हमे कई भविष्य के हॉल ऑफ फेमर देखने को मिले। इन सब की काबिलियत देखने योग्य थी।

रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच से लेकर 50 रैसलर्स के रॉयल रम्बल तक सारे शो देखने लायक थे। ये रहे इस शो के 7 सबसे बड़े लम्हें।

#1 ट्रिपल एच और जॉन सीना ने शो शुरु किया

ये शो का एकमात्र मैच था जिसमें भविष्य के किसी स्टोरीलाइन की शर्त नहीं थी। इसलिए WWE ने सही निर्णय लेते हुए रैसलिंग जगत के दो बड़े स्टार्स के साथ इस बड़े शो की शुरुआत की।

इस मैच से शो की बढ़िया शुरुआत हुई और दोनों स्टार्स द्वारा कई बेहतरीन सबमिशन और फिनिशिंग मूव देखने मिले। ट्रिपल एच अपने हील की भूमिका में दिखाई दिए और उन्होंने जॉन सीना की जमकर नकल उतारी। दोनों रैसलर्स ने दर्शकों को एक अच्छा मैच दिया।

#2 रॉलिंस का तेजतर्रार डिफेंस

इस मैच का अंत बेहद खास रहा। फिन बैलर ख़िताब के बेहद करीब पहुंच चुके थे लेकिन तभी रॉलिंस टॉप रोप से छलांग लगाकर लैडर पर चढ़ गए। इसके बाद रॉलिंस तेज़ी से ऊपर बढ़ते हुए ख़िताब को निकाल दिया। इससे फिन बैलर दंग रह गए।

केवल थोड़ी सी दूरी से फिन बैलर ख़िताब जीतते-जीतते रह गए। इस मैच का अंत बेहद शानदार ढंग से निभाया गया। सुनहरे मौके को गंवा कर बैलर बेहद निराश होंगे।

#3 डेवरी ब्रदर्स का सैगमेंट

ये शो सऊदी अरब में आयोजित किया गया था और जब से ईरान देश में सऊदी अरब एम्बेसी पर हमला किया गया था तब से दोनों देशों के रिश्ते अच्छे नहीं है। WWE ने डेवरी भाइयों के साथ मिलकर इस स्थिति का सही फायदा उठाया।

डेवरी भाई और "पर्शियन लायन" के बीच एक बेहद खास सैगमेंट देखने मिला। उन्हें देखते ही दर्शकों ने उन्हें बू किया और जब उनकी पिटाई हुई तब सभी ने उन्हें चीयर किया।

#4 लो ब्लो से काम नहीं हुआ

रैसलमेनिया 34 के बाद से शिंस्के नाकामुरा ने लो ब्लो को अपना सिग्नेचर मूव बना लिया है। कल रात के शो में नाकामुरा ने इसकी मदद से एजे स्टाइल्स को हराने की कोशिश की। लेकिन स्टाइल्स ख़िताब नहीं हारे, ये देखकर अच्छा लगा। दोनों रैसलर्स ने अच्छा मैच लड़ा और सबसे अच्छी बात ये रही कि स्टाइल्स अपना ख़िताब नहीं हारे। बैकलैश पर दोनों के बीच ख़िताबी मुकाबला देखने को मिलेगा।

#5 द अंडरटेकर ने दो रैसलर्स को दफनाया

जैसा हमें लग रहा था ये मैच महज दस मिनट में खत्म हो गया। इस छोटे से समय मे द डैडमैन ने दो रैसलर्स को दफना दिया। रुसेव ने अंडरटेकर पर थोड़े बहुत हमले किए और इस वजह से ये मैच स्क्वाश मैच नहीं था। भले ही यहां पर रुसेव की हार हुई हो लेकिन इससे उनके मोमेंटम पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। जहां तक बात अंडरटेकर की है वो इस साल केवल कुछ दिन ही काम करते दिखाई देंगे।

#6 विवादास्पद अंत

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। मैच के शुरुआत में ही द बीस्ट ने द बिग डॉग को सुप्लैक्स सिटी की सैर करवाई लेकिन फिर सुपरमैन पंच और स्पीयर की मदद से रोमन ने मैच में वापसी की। मैच के अंत मे रोमन रेंस को उनकी सिग्नेचर मूव भारी पड़ गई और इससे वो ख़िताब गंवा बैठे। नियमों के अनुसार ये मैच ब्रॉक लैसनर जीत गए लेकिन ऐसे अंत की उम्मीद उन्होंने नहीं कि होगी। अगले रविवार रोमन रेंस का सामना समोआ जो से होगा और वहां से ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी कहानी आगे कैसे बढ़ेगी।

#7 एतिहासिक मेन इवेंट

50 रैसलर्स का रॉयल रम्बल आयोजित करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लेकिन सऊदी अरब में WWE ने ये कर दिखाया। ये एक ऐसा मैच था जिसे काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मैच में कई खास लम्हें थे जिसमें से डेनियल ब्रायन ने इतिहास रचते हुए 76 मिनटों तक रिंग में बने रहे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के कारण शेन मैकमैहन का लीप ऑफ फेथ, अनाउंस टेबल पर जा गिरा। वहीं इतिहास रचते हुए "मॉन्स्टर अमंग मेन" इसके विजेता बने। लेखक: पुनीत क़ानूगा, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी