#2 रॉलिंस का तेजतर्रार डिफेंस
इस मैच का अंत बेहद खास रहा। फिन बैलर ख़िताब के बेहद करीब पहुंच चुके थे लेकिन तभी रॉलिंस टॉप रोप से छलांग लगाकर लैडर पर चढ़ गए। इसके बाद रॉलिंस तेज़ी से ऊपर बढ़ते हुए ख़िताब को निकाल दिया। इससे फिन बैलर दंग रह गए।
केवल थोड़ी सी दूरी से फिन बैलर ख़िताब जीतते-जीतते रह गए। इस मैच का अंत बेहद शानदार ढंग से निभाया गया। सुनहरे मौके को गंवा कर बैलर बेहद निराश होंगे।
Edited by Staff Editor