#5 द अंडरटेकर ने दो रैसलर्स को दफनाया
जैसा हमें लग रहा था ये मैच महज दस मिनट में खत्म हो गया। इस छोटे से समय मे द डैडमैन ने दो रैसलर्स को दफना दिया। रुसेव ने अंडरटेकर पर थोड़े बहुत हमले किए और इस वजह से ये मैच स्क्वाश मैच नहीं था। भले ही यहां पर रुसेव की हार हुई हो लेकिन इससे उनके मोमेंटम पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। जहां तक बात अंडरटेकर की है वो इस साल केवल कुछ दिन ही काम करते दिखाई देंगे।
Edited by Staff Editor