#6 विवादास्पद अंत
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। मैच के शुरुआत में ही द बीस्ट ने द बिग डॉग को सुप्लैक्स सिटी की सैर करवाई लेकिन फिर सुपरमैन पंच और स्पीयर की मदद से रोमन ने मैच में वापसी की। मैच के अंत मे रोमन रेंस को उनकी सिग्नेचर मूव भारी पड़ गई और इससे वो ख़िताब गंवा बैठे। नियमों के अनुसार ये मैच ब्रॉक लैसनर जीत गए लेकिन ऐसे अंत की उम्मीद उन्होंने नहीं कि होगी। अगले रविवार रोमन रेंस का सामना समोआ जो से होगा और वहां से ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी कहानी आगे कैसे बढ़ेगी।
Edited by Staff Editor