#7 एतिहासिक मेन इवेंट
50 रैसलर्स का रॉयल रम्बल आयोजित करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लेकिन सऊदी अरब में WWE ने ये कर दिखाया। ये एक ऐसा मैच था जिसे काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मैच में कई खास लम्हें थे जिसमें से डेनियल ब्रायन ने इतिहास रचते हुए 76 मिनटों तक रिंग में बने रहे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के कारण शेन मैकमैहन का लीप ऑफ फेथ, अनाउंस टेबल पर जा गिरा। वहीं इतिहास रचते हुए "मॉन्स्टर अमंग मेन" इसके विजेता बने। लेखक: पुनीत क़ानूगा, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor