द बी टीम बनाम ऑथर्स ऑफ पेन
द बी टीम का WWE में अभी तक सफर काफी शानदार रहा है। हाल ही में एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पर उन्होंने सभी को चौंकाते हुए मैट हार्डी और ब्रे वायट को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती। इस जीत के बाद बी टीम को मूमेंटम बनाए रखने की जरूरत है। WWE बी टीम को समरस्लैम पर द ऑथर्स ऑफ पेन के खिलाफ मुकाबले में बुक कर सकता है क्योंकि मैट हार्डी और ब्रे वायट फिलहाल उनके लिए उचित प्रतिद्वंदी नहीं हैं। बी टीम का यह मुकाबला उन्हें टैग टीम डिवीजन में मजबूत जगह बनाने में मदद करेगा।
Edited by Staff Editor