# स्टैफनी ने एक महान स्कूल में पढ़ाई की
स्टैफनी मैकमैन का जन्म हार्टफोर्ड, कनेक्टिकट में 24 सितंबर 1976 को हुआ था। बाद में उनका परिवार ग्रीनविच में शिफ्ट हो गया था। जिसकी वजह से स्टैफनी को ग्रीनविच कंट्री डे स्कूल में दाखिला लेना पड़ा।
अगर वैसे बात करे तो वो स्कूल ज्यादा खास नहीं है। लेकिन वो एक ऐसा स्कूल है जहां बड़े नामों ने शिक्षा पाई है।जॉर्ज डब्लू बुश, जो अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे, उन्होंने इसी स्कूल से पढ़ाई की थी। उसके अलावा टायलर और कैमरून विंकलवोस नाम के जुड़वा भाइयों ने भी यहीं से पढ़ाई की, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। औऱ जिन्हें फेसबुक की कल्पना के कारण माना जाता है।
हॉलीवुड डायरेक्टर नील बर्गर, न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सैलिंग ऑथर बिल सिमन्स, एक्टर ब्रायस होवार्ड कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने ग्रीनविच स्कूल में शिक्षा ली।