# ट्रिपल एच के साथ लव स्टोरी
ट्रिपल एच और स्टैफनी की लव स्टोरी काफी मजेदार है,जिससे इसको लिस्ट से बाहर रखा नहीं जा सकता।हम उनकी लवस्टोरी के बारे में जानते ही हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हो। ट्रिपल एच मानते हैं कि चायना के साथ ब्रेकअप के बाद उन्होंने स्टैफनी को डेट करना शुरु किया था। हालांकि चायना का मानना है कि ट्रिपल एच ने उनके साथ धोखा किया है। स्टैफनी और ट्रिपल एच ने 2003 के वेलेंटाइन्स डे को सगाई की और 25 अक्टूबर 2015 को शादी की।
Edited by PANKAJ