# अंडरटेकर और स्टैफनी की ऑनस्क्रीन शादी हो जाती
हम पहले ही देख चुके हैं कि स्टैफनी ने अपने WWE करियर की शुरुआत कैसे की। कम ही लोग जानते हैं कि उनका ऑन स्क्रीन करियर कैसे शुरु हुआ। विंच रूसो ने विंस मैकमैहन से आग्रह किया कि वो स्टैफनी को स्टोरीलाइन में लाएं। मैकमैहन ऐसा करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाए। स्टैफनी की पहली स्टोरीलाइन अंडरटेकर के साथ थी। स्टोरीलाइन के दौरान अंडरटेकर ने स्टैफनी को छेड़ा और उनके बंदी बना लिया और उनके साथ ऑनस्क्रीन शादी कर ही लेते।
ऑस्टिन ने अंडरटेकर को रोका, जिसके बाद स्टैफनी ने टेस्ट के साथ ऑन स्क्रीन रिलेशनशिप शुरु किया। टेस्ट के साथ भी उनकी ऑनस्क्रीन शादी हो ही जाती, लेकिन शादी की रात ट्रिपल एच ने उन्हें किडनैप कर लिया। स्टैफनी की ऑनस्क्रीन शादी और किडनैपिंग की कहानी ट्वालाइट मूवी से कहीं ज्यादा रोमांटिक है।
Edited by PANKAJ