WWE में टैग टीम मैचों को काफी पसंद किया जाता रहा। अभी की टैग टीमों द न्यू डे, द उसोज, हार्डी बॉयज, ब्रीजांगो, शेमस और सिजेरो की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ब्लू ब्रांड की टैग टीम चैंपियनशिप द उसोज़ के पास है जबकि शेमस और सिजेरो ने रेड ब्रांड का ताज अपने सिर पहना है। हमने अक्सर टैग टीम मैचों को 2 ऑन 2 देखा है, 6 मैन टैग मैच या फिर 8 मैच टैग टीम मुकाबला रिंग में देखा है लेकिन क्या आप जानते है कि WWE में कुछ ऐसे भी मैच हुए है जिसमें सुपरस्टार्स की भीड़ जमा हो गई थी। रिंग किसी मार्केट से कम नहीं लग रहा था। ऐसा नहीं है कि ये मुकाबले मिड कार्ड रैसलर के हुए है। इन बड़े टैग टीम मैच में शील्ड, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों से शिरकत की है। काफी साल पहले खिताब के लिए ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच ट्रिपल थ्रेट मैटच होने वाला था। उससे पहले रैंडी और सीना की टीम बना दी गई और उन्हें टैग टीम मैच में 29 सुपरस्टार्स से लड़ना पड़ा हालांकि दोनों की टीम ने 9 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं WWE में हुए 7 लंबे टैग टीम मैचों की झलक।