फास्टलेन रैसलमेनिया से पहले एक अनचाहा रोडब्लॉक लग रहा है लेकिन हमें लगता है कि इस शो में कुछ ऐसे मैच है जो हमें चौंका सकते हैं। जल्दबाजी में डाला गया WWE चैंपियनशिप सिक्स पैक चैंलेज ना सिर्फ एक बेहतरीन मैच होगा बल्कि यह मैच हमें चौंका सकता है।
इस सूची हम नजर डालेंगे उन चौंकाने वाली चीजों पर जो हमें Fastlane 2018 में दिखने को मिल सकती हैं।
#7 असुका देंगी द क्वीन को चुनौती
फास्टलेन में शार्लेट का स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड करना लगभग तय है। लेकिन अब सवाल यह है कि रैसलमेनिया में उन्हें चुनौती कौन देगा?
रैसलमेनिया में द क्वीन के लिए असुका से बेहतर प्रतिद्वंदी और कोई नहीं हैं। विमेंस रेवोल्युशन में इन दोनों का योगदान अतुलनीय है और इन दोनों में रैसलमेनिया में लड़ते हुए देखना किसी सपने से कम नहीं होगा।
इसके अलावा WWE रैसलमेनिया में नाया जैक्स बनाम एलेक्सा ब्लिस की ओर जाती हुई दिख रही है, जिसका मतलब है कि रैसलमेनिया में हमें असुका बनाम शार्लेट देखने को मिल सकता हैं।