7 मैचेस जो रैसलमेनिया 33 में होने चाहिए

triple-h-pedigree-seth-rollins-1473581072-800

चाहे मैं कितना भी कह लूँ, रैसलमेनिया 32 फ्लॉप था। हालांकि उस शो में कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिले, जैसे जैक राइडर का इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीतना और मिक फॉली, शॉन माइकल्स और स्टोन कोल्ड का लीग ऑफ़ नेशन्स पर हमला। लेकिन असली बात ये है कि उस समय में मैचों की कमी थी और रैसलर्स के गैर-मौजूदी के कारण अच्छी बुकिंग नहीं हो पाई। इसमें कंपनी का कोई दोष नहीं है, क्योंकि जिन मैचों की बुकिंग महीनों पहले हो चुकी थी वें सीना, रॉलिन्स और ऑर्टन के चोटिल होने के कारण रद्द कर दी गयी। लेकिन अधिकतर WWE यूनिवर्स के लिए शो बोरिंग था। इस गलती को सुधारने के लिए WWE को एक बेहतरीन रैसलमेनिया आयोजित करने की ज़रूरत हैं, जिसे देखने के3 बाद दर्शकों को पिछले रैसलमेनिया की याद न आये। ये रहे कुछ मैचेस जिनसे WWE एक बार दोबारा ख़राब रैसलमेनिया आयोजित करने से बच सकती है। रैसलमेनिया 33 के लिए ऐसे होने चाहिए 7 मैचों की बुकिंग: 7. ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिन्स शुरुआत हम उस मैच से करते हैं जिसके बारे में सबसे ज्यादा अफवाह हैं। 29 अगस्त के रॉ पर जब ट्रिपल एच ने अपने अथॉरिटी के पूर्व साथी सैथ रॉलिन्स पर टर्न किया तबसे इन दोनों के आमने-सामने आने की ख़बरें उठने लगी। इसे लेकर कई दर्शकों ने अपनी राय सामने रखी है और कईयों का कहना है कि ये मैच सर्वाइवर सीरीज या रॉयल रम्बल में हो सकता है। लेकिन अधिकतर (जिनमें रैसलिंग ऑब्ज़र्वर सम्मानीय डेव मेल्टज़ेर भी शामिल हैं) का मानना है की WWE इस बड़े मुकाबले को रैसलिंग के सबसे बड़े मंच यानि रैसलमेनिया के लिए बचा कर रखा जाएगा। इस मैच की योजना रैसलमेनिया 33 के लिए की गयी थी, लेकिन रॉलिन्स के चोटिल होने के कारण इसे रदद् किया गया। ईसलिए इस मुकाबले को दोबारा रैसलमेनिया में ही आना चाहिए। ये मैच कमाल का होगा और ट्रिपल एच और रॉलिन्स रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर अपना मामला निपटाएंगे। रैसलमेनिया 32 के मुख्य ईवेंट जिसमें ट्रिपल एच और रोमन रेन्स थे, उसके उल्ट सभी दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 6. अंडरटेकर बनाम जॉन सीना undertaker-vs-cena-1473581566-800 इस मैच की भी ढेर सारी अफवाहें हैं। अंडरटेकर बनाम जॉन सीना का मुकाबला रैसलमेनिया 32 में होना तय था लेकिन सीना के कंधे में चोट के चलते इसे रदद् किया गया। हालांकि शेन मैकमैहन बनाम अंडरटेकर का मैच अच्छा था, लेकिन वो उस स्तर का नहीं था जैसा सीना बनाम अंडरटेकर का मुकाबला होता। लेकिन अब रैसलमेनिया 33 में WWE के पास इसे सुधारने का मौका है। WWE इस मैच को कंपनी का चेहरा बनाम WWE के डेडमैन का मुकाबला बना सकती है। ऐसा करने के साथ ही रैसलिंग के सबसे बड़े मंच से अंडरटेकर के शानदार करियर को आखरी विदाई दी जा सकती है। ये विदाई रैसलमेनिया 32 में हैल ईन ए शैल मैच से बेहतर होगी। साल 2002 में सीना के डेब्यू मैच के बाद दोनों के बीच अधिक आमना-सामना नहीं हुआ। ये दोनों केवल दो बार मिले हैं, पहली बार साल 2003 में वेंगेणसे में और एक बार साल 2006 में रॉ के एक एपिसोड के दौरान। इनके तीसरे भिड़ंत के लिए रैसलमेनिया सबसे सही प्लेटफार्म हैं और ये WWE यूनिवर्स के लिए भी ड्रीम मैच होगा। 5. गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लैसनर goldberg-vs-lesnar-1473581934-800 रैसलमेनिया में सबसे ज्यादा चर्चा ब्रॉक बनाम गोल्डबर्ग के रीमैच की होती है क्योंकि दोनों के बीच पहला रैसलमेनिया मैच ख़राब था और उसके बाद दोनों ने कंपनी छोड़ दी थी। जब से WWE 2K17 के कवरपेज के लिए लैसनर और गोल्डबर्ग को चुना गया तबसे ऐसी अफवाहें उड़ने लगी की गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 33 में लैसनर से मुकाबला करने के लिए वापसी करने वाले हैं। इन अफवाहों को और हवा तब मिली जब दोनों अलग-अलग इंटरव्यू के माध्यम से एक दूसरे पर बयान देने लगे। गोल्डबर्ग की हाल ही में जारी वीडियो में वें ब्रॉक लैसनर की टी-शर्ट से नाक पोंछते दिखे। दर्शकों को ये बहुत पसंद आ रहा है और अगर WWE इस मौके को भुना लें तो रैसलमेनिया 33 में अबतक का सबसे बड़ा रीमैच हमे देखने मिल सकता है। ऐसा इसके पहले द अल्टीमेट वारियर और स्टोन कोल्ड वापसी करते हुए WWE 2K में लड़ चुके हैं। उम्मीद है WWE गोल्डबर्ग के साथ भी ऐसा ही करे। हालांकि अभी WWE शेन मैकमैहन और ब्रॉक लैसनर के बीच तनाव दिखा रही है, लेकिन वें इसके बदले वें शेन अथॉरिटी के रूप में दिखाते हुए उनके रैसलर के रूप में गोल्डबर्ग की वापसी कारवां सकते हैं। ज़रा सोचिए शेन मैकमैहन ये घोषणा करें की वें ब्रॉक से खुद न लड़ते हुए उनके लिए एक सरप्रिज़ सुपरस्टार लाएं हैं, कौन हो सकता है ये स्टार? बिल्ली गोल्डबर्ग। रैसलमेनिया 20 में हुए इनके मुकाबले से ये मुकाबला बेहतर और दर्शक इससे अच्छी तरह जुड़ पाएंगे। 4. डीन एम्ब्रोज़ बनाम रोमन रेन्स ambrose-vs-reigns-1473582166-800 ये मैच केवल ढेर सारे दर्शकों के सामने रोमन रेन्स को हील रूप में देखने की मेरी इच्छा है। लेकिन ये मैच कार्ड का बेहतरीन मैच बन सकता है। इसके पहले सर्वाइवर सीरीज 2015 और शील्ड ट्रिपल थ्रेट मैच में इन दोनों का आमना-सामना हो चूका है और दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री हैं। अगर अच्छी स्टोरीलाइन मिले तो दोनों कमाल कर सकते हैं। वैसे मेरा रोमन रेन्स के लिए अलग राय है, लेकिन हमने ऐजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिन्स के बीच अच्छे मैचों की सीरीज देख चुके हैं। रेन्स की तरह ही एम्ब्रोज़ के किरदार के लिए भी मेरी अलग-अलग राय रही है, क्योंकि उनका किरदार अक्सर बदलते रहता है। लेकिन उनके के भी मैचों के स्तर पर सवाल नहीं खड़े किये जा सकते और ये हमने केविन ओवन्स, ऐजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिन्स के खिलाफ मैचों में देख चुकें हैं। सौ बातों की एक बात, दोनों स्टार्स रिंग में कमाल का काम कर सकते हैं अगर उन्हें सही स्तिथि और स्टोरी दी गयी तो। इस मुकाबले में दोनों स्टार्स को बेबीफेस दिखाने से अच्छा होगा की दोनों में हील के कुछ लक्षण दिखाएँ जाएँ। ईस तरह दर्शक अपना पसंदीदा रैसलर चुन सकते है और सबसे ज्यादा पसंद किये जानेवाले रैसलर को विजेता बनाया जा सकता है। वहीँ विरोधी हील टर्न कर सकता है। रैसलमेनिया 33 के मंच पर इस तरह की हरकत पर पूरा एरीना उन्हें बू कर के बाहर कर देगा। ऐसा कोई मोड़ बिल्कुल असरदार होगा, खासकर रेन्स का हील टर्न। वैसे एम्ब्रोज़ का हील टर्न हुआ तो भी बुरा नहीं है। चाहे कुछ भी हो, अगर इन दोनों को अच्छी स्टोरीलाइन मिल जाये तो वें कमाल कर सकते हैं। दोनों स्टार्स अलग-अलग ब्रैंड में हैं और उनका एक दूसरे के शो में इंवेद करने से कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता है। ये रैसलमेनिया 33 का एक बेहतरीन मैच बन सकता है और इसमें रेन्स या एम्ब्रोज़ के हील टर्न के लिए दर्शक भी उत्साहित होंगे। 3. शाशा बैंक्स बनाम बेली बनाम शार्लेट (रॉ विमेंस चैंपियनशिप) bayley-vs-sasha-vs-charlotte-1473582273-800 मैं इस मैच को फोर हॉर्सवीमेन के साथ फैटल फोर वे मैच बनाना चाहता हूँ, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि लिंच अभी रॉ में आएँगी क्योंकि उन्हें स्मैकडाउन में रहने की ज़रूरत है। स्मैकडाउन के विमेंस मैच में निक्की बेल्ला, लिंच और नताल्या के बीच मुकाबला हो सकता है। वहीँ रॉ में ये मुकाबला शार्लेट, बेली और शाशा बैंक्स के खिलाफ हो सकता है। यहाँ पर केवल निया जाक्स बच जाती है और वें अपनी लिए कोई विरोधी ढून्ढ सकती है, खासकर स्मैकडाउन लाइव में। लेकिन बेली, शार्लेट और शाशा बैंक्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच कमाल का होगा और ये रैसलमेनिया 32 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच से अच्छा होगा। अभी बेली को मुख्य रॉस्टर में आएं एक महीना हुआ है, शाशा बैंक्स एक बार की चैंपियन है और वहीँ शार्लेट दो बार चैंपियन रह चुकी हैं। इस मैच के बिल्डअप जे लिए अंडरडॉग बेली का शिखर तक पहुंचने के रूप में बनाया जा सकता है। ज़रा सोचिए, बेली को 2016 के आखरी और 2017 के शुरूआती महीनों में ख़िताब के करीब पहुँचते हुए भी उससे जीत नहीं पाती। यहाँ पर ऐसा दिखाया जा सकता है कि शाशा बैंक्स और शार्लेट बेली को दुर्बल समझते हुए कम आंकते हैं। ऐसा ही कुछ रैसलमेनिया XX में शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच ने क्रिस बेन्वा के साथ किया था। इससे दर्शक बेली का साथ देंगे और बेली मौके को भुनाते हुए ख़िताब अपने नाम कर लेंगी। जैसा क्रिस बेन्वा ने किया था। सभी की उत्सुकता बढ़ाने का ये सबसे सही तरीका है और यहाँ पर NXT में जो बेली के अंडरडॉग की कहानी थी, उसे आगे बढ़ाया जा सकता है। यहाँ पर अच्छे बिल्डअप और स्टोरी के साथ-साथ तीनों रैसलर्स का रिंग में भी अच्छा प्रदर्शन देखने मिल सकता है और वें तीनों कमाल का शो दे सकती हैं। मैच के बाद बेकी लिंच सबके सामने आ सकती है और फोर हॉर्सवीमेन पूरा हो सकता है, जैसा NXT टेकओवर: ब्रुकलिन में बेली के जीत के बाद देखा गया था। फर्क केवल ये है कि इस बार मौका रैसलमेनिया 33 के मंच पर होगा। अगर इससे भी आप उत्साहित नहीं हुए तो पता नहीं आपको क्या उत्साहित कर सकता है। ये महिला रैसलिंग इतिहास का एक बड़ा मैच बन सकता है और NXT के फोर हॉर्सवीमेन की कहानी को आगे बढ़ाने का भी अच्छा तरीका है। 2. ऐजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर, WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप aj-vs-finn-1473582395-800 जी हाँ, मुझे पता है कि दोनों अभी अलग-अलग ब्रैंड्स में हैं। लेकिन कैसा होगा अगर फिन वापसी करते हुए स्मैकडाउन में आएं और गैलोज़ और एंडरसन के साथ मिलकर स्टाइल्स पर हमला करें। ये तो सभी जानते हैं कि वें रॉ में वापसी करेंगे और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे, क्यों न कुछ अलग करते हुए उन्हें बैलर क्लब के साथ ऐजे पर हमला करते हुए कंपनी के हील बने। स्टाइल्स पर हमले से वें बेबीफेस बन सकते हैं। फेस स्टाइल्स बनाम हील बलोर का रैसलमेनिया 33 पर WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने लायक होगा। फिन की वापसी का एक तरीका ये है कि उनकी वापसी रॉयल रम्बल पर की जाये और वें वहां से विजेता बनकर बाहर निकलें। उसके अगले रात रॉ पर वें यूनिवर्सल चैंपियन (जो अभी भी केविन ओवन्स हैं) कि जगह स्टाइल्स से मुकाबला करें। ऐसा हो सकता हैं क्योंकि वें अभी भी हील होंगे। यहाँ पर चौंकानेवाली बात ये हो सकती है कि वें स्मैकडाउन लाइव पर क्लब के साथ पहुँच जाएँ और वहां पर डबल टर्न हो। ऐसा मैच कमाल का होगा, चाहे वो किसी भी PPV पर हो। लेकिन रैसलमेनिया 33 में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिये? अगर ऐसा हुआ तो ये WWE के इतिहास का सबसे बेहतरीन मैच बन सकता है। दोनों रैसलर्स स्मैकडाउन के ब्रैंड को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं। ये मैच सीना बनाम स्टाइल्स जहां पर सीना अपना 16 वां ख़िताब जीतेंगे, उससे कई गुना अच्छा होगा। भले ही वो मैच भी अच्छा हो, लेकिन हमें उस मैच में सीना की जीत की पूरी संभवना दिखाई दे रही है। अगर फिन बनाम स्टाइल्स का मुकाबला हुआ रैसलमेनिया के मंच पर तो दुनिया भर के दर्शक इसका मजा लेंगे और स्मैकडाउन चैंपियनशिप में सीना के अलावा कोई दूसरा विजेता भी दिखाई देगा। फिन बनाम स्टाइल्स का मुकाबला WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जे लिए कमाल का होगा, चाहे इसमें कोई भी हील बने या फेस बने। 1. केविन ओवन्स बनाम शिंसुके नाकामुरा, यूनिवर्सल चैंपियनशिप nakamura-vs-owens-1473582542-800 वैसे नाकामुरा अभी मुख्य रॉस्टर पर नहीं हैं, लेकिन उम्मीद है कि वे साल 2017 तक आ जाएंगे। नाकामुरा बनाम ओवन्स का मुकाबला देखने लायक होगा। दोनों केवल क्लासिक मैच नहीं देंगे बल्कि जब दोनों की पर्सनालिटी की भिड़ंत से कमाल की कहानी बनेगी। यहाँ पर अभिमानी ओवन्स और करिश्माई नाकामुरा का मुकाबला सभी देखना पसंद करेंगे। यहाँ पर मैच के पहले नाकामुरा अच्छा खासा मोमेंटम लेकर उतर सकते हैं। ज़रा सोचिए:: नाकामुरा रॉयल रम्बल पर #30 वें खिलाडी के रूप में एंट्री करेंगे और रम्बल जीत लेंगे। इसके बाद वें ओवन्स को अपना रैसलमेनिया का विरोधी चुनते हैं, क्योंकि स्टाइल्स और बलोर क्लब पहले से अपने में भिड़े हुएहोंगे। लेकिन तभी मिक फॉली और स्टेफ़नी मैकमैहन (या ट्रिपल एच, जो भी उस समय रॉ चला रहा होगा), नाकामुरा की जीत को महज संयोग मानेंगे। इसलिए फास्टलेन पर नाकामुरा को सेमी जेन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर मुकाबला खेलना पड़ेगा। ये NXT के मैच के रिकैप की तरह होगा। अगर रैसलमेनिया में जेन का कोई मुकाबला न हो तो यहाँ पर डबल पिनफॉल की मदद से रैसलमेनिया 33 के लिए ओवन्स बनाम नाकामुरा बनाम जेन किया जा सकता है। लेकिन मैं यहाँ पर ये चाहता हूँ कि नाकामुरा जेन को हराकर रैसलमेनिया 33 पर ओवन्स के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बढे। रॉयल रम्बल की शानदार जीत के बाद जेन को हराकर नाकामुरा ढेर सारा मोमेंटम लेकर ओवन्स के खिलाफ उतरेंगे और उनका 25-30 मिनट का मुकाबला फ़ास्टलेन पर हुए जेन और नाकामुरा के मुकाबले को पीछे छोड़ देगा। यहाँ पर ओवन्स नाकामुरा के दो किंशासा पर किक आउट कर जाएंगे, लेकिन तीसरी बार वें किक आउट करने में असफल रहेंगे और इसके साथ ही नाकामुरा रैसलमेनिया 33 पर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। अगर अगले साल ऐसी स्टोरीलाइन बनी तो सभी दर्शक पागल हो जाएंगे। ओवन्स बनाम नाकामुरा, WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 33 पर। इससे ज्यादा और क्या चाहिए? लेखक: davefrenchprowrestling, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी