काफी हफ़्तों से हो रही चर्चाओं के बाद आख़िरकार नो मर्सी 2017 में जॉन सीना और रोमन रेंस आपस में टकराए। सीना ने रेंस पर आरोप लगाया कि वे उनके कंपनी बनाये गए वर्जन हैं जबकि रेंस का यह मानना है कि जॉन सीना अब एक पार्ट टाइमर ही हैं। इस मैच को मेन इवेंट से भी बेहतर तरीके से तैयार किया गया लेकिन फिर भी कई ऐसे पल थे जो छूट गए। कुछ पलों ने हमें WWE के पिछले मैचों की याद दिलाई तो कुछ ने भविष्य के संकेत दिए। यहां हम ऐसे ही पल की बात करेंगे।
# 1 सीना ओवर इम्प्रेस्ड दिखे
मैच की शुरुआत रेंस के जॉन सीना को हेड लॉक लगाने से हुई। जॉन सीना ने रेंस को रोप की ओर धकेला लेकिन रेंस ने पकड़ ढीली नहीं की - इस पर जॉन सीना के रिएक्शन पर गौर करें - रैसलिंग के इस पैंतरे का अक्सर प्रयोग होता है तो क्या सीना रेंस से इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे ? यह एक साधारण मूव के लिए जरूरत से ज्यादा ही सराहना लग रही थी। या फिर ऐसा कि जॉन सीना WWE यूनिवर्स के सामने रोमन रेंस को सेल आउट करने की कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहे थे। # 2 सीना मैच से बाहर चले गए WWE यूनिवर्स अपनी आवाज को बहुत स्पष्ट तरीके से रिंग के अंदर परफॉर्म कर रहे रैसलरों तक पहुंचाने के लिए जाने जाते है। इस मैच में भी दर्शकों ने "यु बोथ वेयर सक" का शोर मचाकर अपनी बात साफ़ तौर पर कह दी। हालांकि एक बेमिसाल तरीके से जॉन सीना ने रिंग से बाहर निकलकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लोग चीयर कर रहे थे जब उन्होंने मैच को बीच में ही छोड़ने का इरादा कर लिया था। यह एक अच्छा प्रयास था यह दिखाने के लिए कि रोमन रेंस वे रैसलर हैं जो मुकाबला करना चाहते हैं। हालांकि पहले कुछ मिनटों में भीड़ इन दोनों रैसलरों में से किसी के भी पीछे खड़ी नहीं दिखी और यह प्लान फेल होता ही नजर आया। # 3 सीना ने अपना एसटीएफ लॉक खोल दिया था आधे मैच के दौरान, सीना ने रेंस को अपने सिग्नेचर सबमिशन मूव एसटीएफ लॉक में फंसा कर रखा था। जब जब रेंस बॉटम रोप के पास पहुंचने की कोशिश करते, सीना उन्हें वापस रिंग के बीच में खींच कर ले आते और दोबारा लॉक लगा देते थे। ऐसा लग रहा था कि रेंस के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है। वास्तव में जॉन सीना के मैच को आगे बढ़ाने के लिए खुद ही अपने लॉक को खोल दिया था। हम यह आसानी से देख सकते हैं कि जॉन सीना ने अपना बायां पैर उठाया ताकि रेंस उनके लॉक से आजाद हो सकें। हालांकि इसे कैमरे की मदद से छुपा लिया गया। ऐसा लग रहा था कि दिग्गज जॉन सीना अपने इस लॉक को और भी बेहतर तरीके से लगा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जॉन सीना के एसटीएफ लॉक तोड़ने से रेंस को जरूर फायदा हुआ। # 4 पुरानी किताब पढ़ना जॉन सीना ने टॉप रोप से लेग ड्रॉप लगाने की कोशिश की लेकिन रेंस ने उनकी इस कोशिश को सही समय पर एक पॉवरबम की नाकामयाब कर दिया। इसने हमें जॉन सीना और डेव बतिस्ता के बीच समरस्लैम 2008 में हुए पहले मैच की याद दिला दी। इस क्लासिक मैच के ख़त्म होने से कुछ ही पल पहले जॉन सीना ने ठीक ऐसा ही एक और दांव लगाने की कोशिश की लेकिन उन्हें फिर से उन्हें अपने सर पर एक और पॉवरबम को झेलना पड़ा। ठीक ऐसा ही बतिस्ता ने भी असहाय सीना के साथ किया था। इसके कुछ ही समय बाद रेंस ने अपना स्पीयर लगाया जिसने जॉन सीना और टेबल दोनों को ही आधे पर से तोड़ दिया। इस मूव से रेंस भी घायल हुए। यह भाग्य की ही बात थी कि जॉन सीना के हाथ ने रोमन रेंस को सीधे टकराने से बचा लिया। रैसलमेनिया 19 में ब्रॉक लैसनर ने कुछ ऐसा ही रिंग से काफी दूर पड़े कर्ट एंगल के साथ किया था और तब ब्रॉक सर के बल बुरी तरह गिरे थे जिसके कारण बीस्ट को पास के अस्पताल ले जाना पड़ा था और तब ये लग रहा था कि शायद उनके चमकदार करियर का अंत न हो जाये। द फिनॉम अंडरटेकर भी रैसलमेनिया 25 में टॉप रोप से शॉन माइकल्स के ऊपर जंप करते हुए इसी दर्दनाकपूर्ण तरीके से गिर चुके हैं। # 5 AA ने AA का पीछा किया जॉन सीना ने एटीट्यूड एडजस्टमेंट से भी अधिक घातक मूव लगाया और वह था एटीट्यूड एडजस्टमेंट के तुरंत बाद एक और एटाट्यूड एडजस्टमेंट। इसी साल हुए रॉयल रंबल के दौरान WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ हुए अपने मैच में जॉन सीना ने स्टाइल्स को फ्लाइंग एल्बो मूव लगाने से पहले ही पकड़ लिया और पलटवार में एक जबरदस्त एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया। पिन फॉल की बजाय सीना ने स्टाइल्स पर एक और एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया जिसने सीना को 16 वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। इस दोहरे एटीट्यूड एडजस्टमेंट ने यह सुनिश्चित कर दिया था की अब विरोधी रैसलर दोबारा नहीं उठ सकता। नो मर्सी 2017 में यह नजारा तब देखने को मिला जब सीना ने रोमन रेंस को पिन करने की कोशिश की लेकिन रोमन से उन्हें दूर झटक दिया। इसने यह दर्शाया कि अपने सबसे सटीक मूव से भी सीना रोमन को नहीं हरा पाए। जिस मूव ने सीना को 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया वह रोमन सामने बेकार चला गया। इससे बेहतर सीना कुछ नहीं कर सकते थे और रोमन का इस मूव को नाकाम करने ने सीना को संदेह के घेरे में लाकर छोड़ दिया। इस मूव के बाद सीना ने आश्चर्य में रिंग के चारों और देखा और फिर लगा कि वे कह रहे हों कि इससे ज्यादा आखिर वे क्या करें। मैच वास्तव में में यहीं ख़त्म हो गया था और मानसिक लड़ाई में रेंस ने सीना को हरा दिया था। # 6 टॉर्च एक बार फिर से पास की गयी अब ये आधिकारिक रूप से रोमन रेंस का यार्ड हो गया है। उसने अब तक इस जिम्मेदारी को संभाल रहे सबसे बेहतरीन रैसलर को हरा दिया। उस रैसलर को पार किया जिसने इस बिज़नेस के इतिहास में किसी भी दूसरे रैसलर के मुकाबले रैसलमेनिया के मेन इवेंट में सबसे ज्यादा बार भाग लिया है। 4 साल पहले यही टॉर्च जॉन सीना को, द ग्रेट वन "रॉक" के द्वारा दी गयी थी। और अब इसे जॉन सीना ने अगले हाथों में पहुंचा दिया। जैसा हम WWE में देखते आये हैं कि टॉर्च आंद्रे द जायंट से हल्क होगन, होगन से ब्रेट हार्ट, हार्ट से शॉन माइकल्स,, माइकल्स से ऑस्टिन और फिर रॉक से होती हुई जॉन सीना तक पहुंची थी। और अब यह रोमन रेंस के पास है। हालांकि अभी भी यह एरीना के अंदर और बाहर दोनों और बहस का मुद्दा है कि क्या रेंस वास्तव में इसके लायक हैं। क्या उन्हें अंडरटेकर और फिर दिग्गज सीना से मुकाबला कराकर और जीत दिलाकर कुछ ज्यादा ही बढ़ावा दिया जा रहा है ? उनसे पहले हर कोई इस मुकाम पर अपने तरीके से पहुंचा और लोगों ने भी उनका समर्थन किया था। अब तक रेंस के लिए रास्ता बेहद अलग रहा है। टॉर्च को बुझाने के लिए अब आगे बड़े तूफान उनका इंतजार कर रहे हैं। # 7 जॉन सीना के लिए भविष्य अपने पोस्ट मैच इंटरव्यू में सीना ने कहा था कि वे अब 40 साल के हो गए हैं और अब काम का बोझ उतना नहीं ले सकते जितना कि 15 साल पहले आसानी से उठा लेते थे। हालांकि, उनके भविष्य को लेकर अभी भी बहुत से बातें साफ़ नहीं हैं। ऐसा नहीं लगता कि रॉयल रंबल 2018 से होते हुए रैसलमेनिया 34 से पहले जल्द ही हम उन्हें उनकी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करते हुए देख पाएंगे। मैच के बाद सीना ने अपना रिस्ट बैंड एक बच्चे को दिया और जाते हुए भीड़ की ओर अपनी पीठ की ओर से लॉयल्टी और रेस्पेक्ट का अपना सिग्नेचर सिंबल दिखाया। अंडरटेकर ने भी अपने आखरी समय में अपने कोट और हैट को रिंग में ही छोड़ दिया था और अपने हाथ को ऊपर उठाकर दर्शकों का अभिनंदन किया था। हालांकि सबसे खास पल वो था जब जाते हुए सीना WWE के लोगों को गौर से देख रहे थे। यह दिखा रहा था कि वो इस जगह से कितना प्यार करते हैं। वास्तव में वे उन कुछ रैसलरों में से हैं जिन्होंने लगभग अपना पूरा करियर ही कंपनी के फेस के तौर पर बिताया है। जॉन सीना की कमी को पूरा करना बेहद मुश्किल है लेकिन इससे ज्यादा जरूरी सवाल यह है कि क्या अगले साल होने वाला रैसलमेनिया उनका आखिरी रैसलमेनिया होगा ? अगर हां तो किसके खिलाफ ?