काफी हफ़्तों से हो रही चर्चाओं के बाद आख़िरकार नो मर्सी 2017 में जॉन सीना और रोमन रेंस आपस में टकराए। सीना ने रेंस पर आरोप लगाया कि वे उनके कंपनी बनाये गए वर्जन हैं जबकि रेंस का यह मानना है कि जॉन सीना अब एक पार्ट टाइमर ही हैं। इस मैच को मेन इवेंट से भी बेहतर तरीके से तैयार किया गया लेकिन फिर भी कई ऐसे पल थे जो छूट गए। कुछ पलों ने हमें WWE के पिछले मैचों की याद दिलाई तो कुछ ने भविष्य के संकेत दिए। यहां हम ऐसे ही पल की बात करेंगे।
# 1 सीना ओवर इम्प्रेस्ड दिखे
1 / 7
NEXT