No Mercy 2017 के शानदार 7 ऐसे पल जो सीना बनाम रेंस के मैच में देखने को मिले

2165a-1506367234-800

काफी हफ़्तों से हो रही चर्चाओं के बाद आख़िरकार नो मर्सी 2017 में जॉन सीना और रोमन रेंस आपस में टकराए। सीना ने रेंस पर आरोप लगाया कि वे उनके कंपनी बनाये गए वर्जन हैं जबकि रेंस का यह मानना है कि जॉन सीना अब एक पार्ट टाइमर ही हैं। इस मैच को मेन इवेंट से भी बेहतर तरीके से तैयार किया गया लेकिन फिर भी कई ऐसे पल थे जो छूट गए। कुछ पलों ने हमें WWE के पिछले मैचों की याद दिलाई तो कुछ ने भविष्य के संकेत दिए। यहां हम ऐसे ही पल की बात करेंगे।


# 1 सीना ओवर इम्प्रेस्ड दिखे

मैच की शुरुआत रेंस के जॉन सीना को हेड लॉक लगाने से हुई। जॉन सीना ने रेंस को रोप की ओर धकेला लेकिन रेंस ने पकड़ ढीली नहीं की - इस पर जॉन सीना के रिएक्शन पर गौर करें - रैसलिंग के इस पैंतरे का अक्सर प्रयोग होता है तो क्या सीना रेंस से इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे ? यह एक साधारण मूव के लिए जरूरत से ज्यादा ही सराहना लग रही थी। या फिर ऐसा कि जॉन सीना WWE यूनिवर्स के सामने रोमन रेंस को सेल आउट करने की कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहे थे। # 2 सीना मैच से बाहर चले गए 7bb9d-1506368847-800 WWE यूनिवर्स अपनी आवाज को बहुत स्पष्ट तरीके से रिंग के अंदर परफॉर्म कर रहे रैसलरों तक पहुंचाने के लिए जाने जाते है। इस मैच में भी दर्शकों ने "यु बोथ वेयर सक" का शोर मचाकर अपनी बात साफ़ तौर पर कह दी। हालांकि एक बेमिसाल तरीके से जॉन सीना ने रिंग से बाहर निकलकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लोग चीयर कर रहे थे जब उन्होंने मैच को बीच में ही छोड़ने का इरादा कर लिया था। यह एक अच्छा प्रयास था यह दिखाने के लिए कि रोमन रेंस वे रैसलर हैं जो मुकाबला करना चाहते हैं। हालांकि पहले कुछ मिनटों में भीड़ इन दोनों रैसलरों में से किसी के भी पीछे खड़ी नहीं दिखी और यह प्लान फेल होता ही नजर आया। # 3 सीना ने अपना एसटीएफ लॉक खोल दिया था d8e66-1506369378-800 आधे मैच के दौरान, सीना ने रेंस को अपने सिग्नेचर सबमिशन मूव एसटीएफ लॉक में फंसा कर रखा था। जब जब रेंस बॉटम रोप के पास पहुंचने की कोशिश करते, सीना उन्हें वापस रिंग के बीच में खींच कर ले आते और दोबारा लॉक लगा देते थे। ऐसा लग रहा था कि रेंस के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है। वास्तव में जॉन सीना के मैच को आगे बढ़ाने के लिए खुद ही अपने लॉक को खोल दिया था। हम यह आसानी से देख सकते हैं कि जॉन सीना ने अपना बायां पैर उठाया ताकि रेंस उनके लॉक से आजाद हो सकें। हालांकि इसे कैमरे की मदद से छुपा लिया गया। 828d8-1506369549-800 ऐसा लग रहा था कि दिग्गज जॉन सीना अपने इस लॉक को और भी बेहतर तरीके से लगा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जॉन सीना के एसटीएफ लॉक तोड़ने से रेंस को जरूर फायदा हुआ। # 4 पुरानी किताब पढ़ना 871eb-1506370015-800 जॉन सीना ने टॉप रोप से लेग ड्रॉप लगाने की कोशिश की लेकिन रेंस ने उनकी इस कोशिश को सही समय पर एक पॉवरबम की नाकामयाब कर दिया। इसने हमें जॉन सीना और डेव बतिस्ता के बीच समरस्लैम 2008 में हुए पहले मैच की याद दिला दी। इस क्लासिक मैच के ख़त्म होने से कुछ ही पल पहले जॉन सीना ने ठीक ऐसा ही एक और दांव लगाने की कोशिश की लेकिन उन्हें फिर से उन्हें अपने सर पर एक और पॉवरबम को झेलना पड़ा। ठीक ऐसा ही बतिस्ता ने भी असहाय सीना के साथ किया था। इसके कुछ ही समय बाद रेंस ने अपना स्पीयर लगाया जिसने जॉन सीना और टेबल दोनों को ही आधे पर से तोड़ दिया। इस मूव से रेंस भी घायल हुए। यह भाग्य की ही बात थी कि जॉन सीना के हाथ ने रोमन रेंस को सीधे टकराने से बचा लिया। a06cd-1506370765-800 रैसलमेनिया 19 में ब्रॉक लैसनर ने कुछ ऐसा ही रिंग से काफी दूर पड़े कर्ट एंगल के साथ किया था और तब ब्रॉक सर के बल बुरी तरह गिरे थे जिसके कारण बीस्ट को पास के अस्पताल ले जाना पड़ा था और तब ये लग रहा था कि शायद उनके चमकदार करियर का अंत न हो जाये। द फिनॉम अंडरटेकर भी रैसलमेनिया 25 में टॉप रोप से शॉन माइकल्स के ऊपर जंप करते हुए इसी दर्दनाकपूर्ण तरीके से गिर चुके हैं। # 5 AA ने AA का पीछा किया 0bd1d-1506372076-800 जॉन सीना ने एटीट्यूड एडजस्टमेंट से भी अधिक घातक मूव लगाया और वह था एटीट्यूड एडजस्टमेंट के तुरंत बाद एक और एटाट्यूड एडजस्टमेंट। इसी साल हुए रॉयल रंबल के दौरान WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ हुए अपने मैच में जॉन सीना ने स्टाइल्स को फ्लाइंग एल्बो मूव लगाने से पहले ही पकड़ लिया और पलटवार में एक जबरदस्त एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया। पिन फॉल की बजाय सीना ने स्टाइल्स पर एक और एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया जिसने सीना को 16 वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। इस दोहरे एटीट्यूड एडजस्टमेंट ने यह सुनिश्चित कर दिया था की अब विरोधी रैसलर दोबारा नहीं उठ सकता। deff9-1506371932-800 नो मर्सी 2017 में यह नजारा तब देखने को मिला जब सीना ने रोमन रेंस को पिन करने की कोशिश की लेकिन रोमन से उन्हें दूर झटक दिया। इसने यह दर्शाया कि अपने सबसे सटीक मूव से भी सीना रोमन को नहीं हरा पाए। जिस मूव ने सीना को 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया वह रोमन सामने बेकार चला गया। इससे बेहतर सीना कुछ नहीं कर सकते थे और रोमन का इस मूव को नाकाम करने ने सीना को संदेह के घेरे में लाकर छोड़ दिया। 32f6b-1506373164-800 इस मूव के बाद सीना ने आश्चर्य में रिंग के चारों और देखा और फिर लगा कि वे कह रहे हों कि इससे ज्यादा आखिर वे क्या करें। मैच वास्तव में में यहीं ख़त्म हो गया था और मानसिक लड़ाई में रेंस ने सीना को हरा दिया था। # 6 टॉर्च एक बार फिर से पास की गयी 327a7-1506373689-800 अब ये आधिकारिक रूप से रोमन रेंस का यार्ड हो गया है। उसने अब तक इस जिम्मेदारी को संभाल रहे सबसे बेहतरीन रैसलर को हरा दिया। उस रैसलर को पार किया जिसने इस बिज़नेस के इतिहास में किसी भी दूसरे रैसलर के मुकाबले रैसलमेनिया के मेन इवेंट में सबसे ज्यादा बार भाग लिया है। 4 साल पहले यही टॉर्च जॉन सीना को, द ग्रेट वन "रॉक" के द्वारा दी गयी थी। और अब इसे जॉन सीना ने अगले हाथों में पहुंचा दिया। 90f75-1506373757-800 जैसा हम WWE में देखते आये हैं कि टॉर्च आंद्रे द जायंट से हल्क होगन, होगन से ब्रेट हार्ट, हार्ट से शॉन माइकल्स,, माइकल्स से ऑस्टिन और फिर रॉक से होती हुई जॉन सीना तक पहुंची थी। और अब यह रोमन रेंस के पास है। हालांकि अभी भी यह एरीना के अंदर और बाहर दोनों और बहस का मुद्दा है कि क्या रेंस वास्तव में इसके लायक हैं। क्या उन्हें अंडरटेकर और फिर दिग्गज सीना से मुकाबला कराकर और जीत दिलाकर कुछ ज्यादा ही बढ़ावा दिया जा रहा है ? उनसे पहले हर कोई इस मुकाम पर अपने तरीके से पहुंचा और लोगों ने भी उनका समर्थन किया था। अब तक रेंस के लिए रास्ता बेहद अलग रहा है। टॉर्च को बुझाने के लिए अब आगे बड़े तूफान उनका इंतजार कर रहे हैं। # 7 जॉन सीना के लिए भविष्य a34fb-1506374603-800 अपने पोस्ट मैच इंटरव्यू में सीना ने कहा था कि वे अब 40 साल के हो गए हैं और अब काम का बोझ उतना नहीं ले सकते जितना कि 15 साल पहले आसानी से उठा लेते थे। हालांकि, उनके भविष्य को लेकर अभी भी बहुत से बातें साफ़ नहीं हैं। ऐसा नहीं लगता कि रॉयल रंबल 2018 से होते हुए रैसलमेनिया 34 से पहले जल्द ही हम उन्हें उनकी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करते हुए देख पाएंगे। 7fd2d-1506374732-800 मैच के बाद सीना ने अपना रिस्ट बैंड एक बच्चे को दिया और जाते हुए भीड़ की ओर अपनी पीठ की ओर से लॉयल्टी और रेस्पेक्ट का अपना सिग्नेचर सिंबल दिखाया। अंडरटेकर ने भी अपने आखरी समय में अपने कोट और हैट को रिंग में ही छोड़ दिया था और अपने हाथ को ऊपर उठाकर दर्शकों का अभिनंदन किया था। 25e5a-1506374954-800 हालांकि सबसे खास पल वो था जब जाते हुए सीना WWE के लोगों को गौर से देख रहे थे। यह दिखा रहा था कि वो इस जगह से कितना प्यार करते हैं। वास्तव में वे उन कुछ रैसलरों में से हैं जिन्होंने लगभग अपना पूरा करियर ही कंपनी के फेस के तौर पर बिताया है। जॉन सीना की कमी को पूरा करना बेहद मुश्किल है लेकिन इससे ज्यादा जरूरी सवाल यह है कि क्या अगले साल होने वाला रैसलमेनिया उनका आखिरी रैसलमेनिया होगा ? अगर हां तो किसके खिलाफ ?

लेखक - पुनीत कनूगा, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications